28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

liquor : यूपी में नोएडा से सहारनपुर तक शराब के ठेकों पर लगी हैं लंबी लाइनें, वजह कर देगी हैरान

Liquor : एक के साथ एक फ्री देकर भी ठेकेदार बोल रहे हमारा तो इसमें भी फायदा। जानिए क्या है स्कीम

2 min read
Google source verification
Liquor

सहारनपुर की एक दुकान पर लगी लंबी लाइन

Liquor : अभी तक आपने कपड़ों, फ्रिज, जूते और अन्य सामानों पर सेल सुनी होगी लेकिन इन दिनों यूपी में शराब पर सेल चल रही है। सेल भी ऐसी वैसी नहीं बल्कि एक के साथ एक बोतल फ्री। यही कारण है कि इन दिनों से यूपी में नोएडा से लेकर सहारनपुर तक शराब की दुकानों में भीड़ लगी हुई है। शराब के शौकीन जमकर खरीददारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तो ऐसे फोटो भी सामने आ रहे हैं जिनमें लोग पेटी-पेटी की खरीद रहे हैं।

31 मार्च तक रहेगा ऑफर

शराब की बोतल एक के साथ एक फ्री का ऑफर अब 31 मार्च तक चलने की उम्मीद है। उम्मीद इसलिए कह रहे हैं कि यह योजना सरकार या आबकारी विभाग की ओर से नहीं है बल्कि खुद ठेकेदारों की ओर से यह स्कीम चलाई जा रही है। दरअसल मार्च में ठेका लाइसेंस समाप्त हो जाएगा और नए ठेकेदारों को मौका मिलेगा। ऐसे में जिन ठेकेदारों पर स्टॉक रह जाएगा उनका वह स्टॉक आबकारी विभाग जब्त कर लेगा। यही कारण है कि ठेकेदार अपना स्टॉक खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने एक के साथ एक फ्री वाली स्कीम चला रखी है।

ठेकेदारों ने बताया अपना फायदा

गाजियाबाद के आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि इन दिनों कुछ दुकानदारों ने छूट दी है। कुछ एक के साथ एक फ्री दे रहे हैं तो कुछ प्रतिशत में रुपयो पर छूट दे रहे हैं। इनके पीछे स्टॉक खत्म करना ही उद्देश्य है। 31 मार्च के बाद जिसका जो भी माल बचेगा उसे जब्त कर लिया जाएगा। मुजफ्फरनगर के एक ठेकेदार ने राकेश ने बताया कि उनके बोदका, बैकपाइपर, आरसी जैसे कुठ ब्रांड तो ऐसे है जो लगातार बिकते हैं लेकिन कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं जो कम बिकते हैं तो अब उन्हे भी ऑफर निकालकर बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें: आगरा में सीएम योगी के रहते बवाल, करणी सेना ने सपा सांसद के घर पर बोला हमला, पुलिस पर पथराव