
सहारनपुर। एससी एसटी एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से विरोध में सोमवार को भारत बंद के दौरान सहारनपुर में दलित समाज सड़कों पर उतर गया है। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने कर्इ जगहों पर पुलिस पर हमला बोलते हुए उनके वाहनों के शीशे तोड़ दिये। जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवार्इ में लाठीचार्ज कर लोगों को मौके से खदेड दिया।वहीं बड़ी संख्या में अलग-अलग टुकड़ों में बट एक दलित समाज के युवकों ने शहर में जबरन दुकानें बंद करा दी। दिल्ली सहारनपुर यमुनोत्री हाईवे पर जगह-जगह खंबे डालकर इन लोगों ने अवरोध बना दिए और सड़क को जाम कर दिया अब सहारनपुर पुलिस शहर वासियों की मदद से इन खंबों को हटाने में जुटी हुई है।
इस गांव पर लगाया दलितों ने सबसे पहले जाम
सुबह करीब 9 बजे बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग कोतवाली देहात क्षेत्र में नाजिरपुरा गांव के सामने इकट्ठा हो गए। यहां से ही सबसे पहला जाम लगाया गया। इससे पहले भी जब सहारनपुर में जातीय हिंसा भड़की थी, तो भीम आर्मी सेना के लोगों ने नाज़िर पुरा गांव के सामने ही वाहनों को आग लगा दी थी। अब एक बार फिर सोमवार को यहां भीड़ उग्र होती दिखाई दे दी। दलित समाज के छोटे छोटे छोटे-छोटे टुकड़े नाज़िरपुरा से शहर की ओर घुसे और जबरन दुकानों को बंद करा दिया। डर दिखाने के लिए दलित हाथों में डंडे व झंडे लेकर नारेबाजी करते हुए आगे चल रहे थे। धीरे धीरे कर एक हुर्इ दलितों की टुकड़ियों ने शहर के अंदर प्रवेश कर दिल्ली यमुनोत्री हाईवे पर पूरी तरह से जाम लगा दिया। और नाज़िर पुरा में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई है। पुलिस समझाने की कोशिश कर रही है लेकिन भीड़ नहीं मान रही और उग्र होती जा रही है। इनकी साफ मांग है कि देश में जाति आरक्षण को खत्म नहीं होने दिया जाएगा। जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो प्रदर्शन कर रहे सभी युवक जय भीम का झंडा लेकर सड़क के बीचो-बीच बैठ गए।
यह भी पढ़ें-अजब गजब: लग्जरी कार से आए बदमाश रुपये नहीं इन सब्जियों को लूटकर हुए फरार
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर हमला बोलते हुए गाड़ियां तोड़ी, पुलिस ने भाजी लाठी
बबैल बुजुर्ग गांव में घंटा घर पर प्रदर्शनकारियों ने पूरा कब्जा कर लिया।बड़ी संख्या में युवा घंटाघर पर मौजूद है और मुख्य बाजारों को जबरन बंद कराया जा रहा है। उधर कोतवाली बेहट क्षेत्र के गांव बाबेल में प्रदर्शनकारी उग्र हो गए। लोगों ने पुलिस की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए। इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हवाई फायरिंग किए जाने की भी बात भी सामने आ रही है। प्रदर्शनकारी इतना कुछ होने के बाद भी हटे नहीं है और बदले में जाम लगा हुआ है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है घंटाघर के अलावा नाज़िर पुरा गांव के सामने कलेक्ट्रेट चौराहे पर और शहर के अन्य 13 चौराहों पर भी भारी भीड़ इकट्ठा है और प्रदर्शन किया जा रहा है।
Published on:
02 Apr 2018 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
