1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: यूपी की प्रथम लाेकसभा सीट पर मुस्लिम महिलाओं ने की बड़ी घाेषणा

अपनी संस्था के बैनर पर लगाया माेदी का फाेटाे महिलाऐं बाेली माेदी ने हमारी आवाज उठाई चुनावी चर्चा के लिए एकजुट हुई मुस्लिम महिलाएं

2 min read
Google source verification
chunav

muslim women

सहारनपुर। लाेकसभा चुनाव 2019 काे लेकर आपने तरह-तरह के समर्थन की खबरें आपने पढ़ी हाेंगी। दल-बदलू नेता चुनाव से ठीक पहले दल बदल लेते हैं और राजनीतिक पार्टियां इनके अपनी पार्टियाें में शामिल हाेने पर खुशियां जताती हैं खुद के मजबूत हाेने का दावा करती हैं लेकिन यह खबर बिल्कुल अलग है।

लाेकसभा चुनाव 2019: इस प्रत्याशी ने कहा कैराना में नहीं मिली थी वाेट अब सहारनपुर से लड़ूंगा चुनाव, देखें वीडियाे

सहारनपुर में मुस्लिम महिलाओं ने चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का समर्थन करने की बात कही है। मुस्लिम महिलाओं ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने उनकी आवाज उठाई है अब चुनाव में वह भी प्रधानमंत्री के समर्थन में खड़ी हाेंगी। यह अलग बात है कि किस पार्टी काे वाेट करेंगी इस पर महिलाओं ने स्पष्ट रूप से किसी पार्टी का नाम नहीं लिया।

सहारनपुर पहुंचे मंत्री सुरेश राणा ने कहा ''चाैकीदार चाेर नहीं'' देखें वीडियाे

राष्ट्रवादी मुस्लिम महिला संघ के बैनर तले मंगलवार काे सहारनपुर के रायवला प्रताप नगर में एक कार्यक्रम आयाेजित किया गया। इस कार्यक्रम में शामिल हुई मुस्लिम महिलाओं ने चुनाव काे लेकर मंथन किया। कार्यक्रम के मंच से बाेलते हुए राष्ट्रवादी मुस्लिम महिला की राष्ट्रीय अध्यक्ष फराह फैज ने महिलाओं से कहा कि उन्हे अपने अधिकाराें के प्रति जागरूक हाेना हाेगा। पति या रिश्तेदार के कहने पर वाेट बिल्कुल नहीं करना है। महिलाओं काे अपने वाेट का इस्तेमाल साेच समझकर करना चाहिए और उस पार्टी काे उस कंडीडेट का वाेट देना चाहिए जाे महिलाओं की बात करता हाे उनकी आवाज काे उठाता हाे। इसके बाद फराह फैज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी ने मुस्लिम महिलाओं की आवाज उठाई है और उनके दुःख काे समझा है। कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने भाजपाे काे समर्थन देने की बात कही। इस माैके पर बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाएं माैजूद रही।

Loksabha chunav भाजपाई इन मुद्दाें के साथ आएंगे आपके घर वाेट मांगने, देंखे वीडियाे