22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saharanpur Loksabha Seat Final Result जानिए हाजी फजलुर्रहमान, राघवलखन पाल शर्मा और इमरान मसूद काे मिले कितने वाेट

- Saharanpur Lok Sabha Final Result - Saharanpur Lok Sabha Chunav Parinaam - सहारनपुर लोकसभा चुनाव परिणाम

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur loksabha seat

election Counting

सहारनपुर। यूपी की प्रथम लाेकसभा सीट सहारनपुर काे भाजपा बचा नहीं सकी। इस सीट पर भाजपा के टिकट पर सांसद राघव लखन पाल शर्मा चुनाव मैदान में थे। गठबंधन से यहां हाजी फजलुर्रहमान चुनाव लड़े ताे कांग्रेस ने यहां कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद काे चुनाव में मैदान में उतारा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी और मुख्यमंत्री समेत भाजपा के अन्य दिग्गज यहां जनसभाए करने पहुंचे और वाेटराें से राघवलखन पाल शर्मा काे वाेट देने की अपील की लेकिन भाजपा अपनी इस सीट काे बचा नहीं सकी और गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान के जनसमर्थन के सामने भाजपा काे 22 हजार 417 वाेट से हार का मुंह देखना पड़ा।

जानिए किसकाें मिले कितने वाेट

सहारनपुर सीट पर कुल 12 लाख 32 हजार 106 वाेट गिनती में आए।

इस सीट पर जीत दर्ज करने वाले गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान काे 5 लाख 14 हजार 139 वाेट पड़े।

भाजपा प्रत्याशी राघव पाल शर्मा काे 4 लाख 91 हजार 722 वाेट पड़े।

कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद काे 2 लाख 7 हजार 68 वाेट पड़े।

निर्दलीय प्रत्याशी शबनम कुरैशी ने 4 हजार 686 वाेट पाकर इमरान मसूद के बाद चाैथे नंबर अपनी जगह बनाई।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी माेहम्मद उवैश ने 2 हजार438 वाेटाें के साथ पांचवे नंबर पर जगह बनाई।

निर्दलीय प्रत्याशी इंदू देवी 2 हजार 199 वाेट के साथ छठे स्थान पर रही।

आप प्रत्याशी याेगेश दहिया काे महज 1 हजार 449 वाेट ही प्राप्त हाे सके।

प्रत्याशी ब्रजपाल सिंह काे 1 हजार 225 वाेट पड़े।

प्रत्याशी अमर बहादुर काे 1 हजार 91 वाेट पड़े।

प्रत्याशी पवन कुमार काे 727 वाेट पड़े।

प्रत्यशी रविंद्र कुमार काे 718 वाेट पड़े।

नाेटा काे कुल 4 हजार 284 वाेट पड़े जबकि 360 वाेट निरस्त हाे गए।