30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब पुलिस के फरमान के बाद मदरसा दारूल उलूम देवबंद के छात्रों पर लगा ये प्रतिबंध, देखें वीडियो-

विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम के प्रबंधन ने जगह-जगह चस्‍पा किया ऐलान

2 min read
Google source verification
Deoband

देवबंद. विश्वविख्यात इस्लामिक शिक्षण संस्था दारूल उलूम के प्रबंधन ने छात्रों के रात 12 बजे के बाद संस्था से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। संस्था ने यह ऐलान जगह-जगह चस्पा किया हुआ है। बता दें कि प्रबंधन ने यह कार्रवाई पुलिस का फरमान जारी होने के बाद की है।

यह भी पढ़ें- गुजरात चुनाव प्रचार से लौटे कांग्रेसी नेता का बड़ा खुलासा, बताया कैसे जीती भाजपा

नगर क्षेत्र में बढ़ती चोरियों और लूट की वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने फरमान जारी किया था कि रात्रि 12 बजे के बाद न तो कोई दुकान खुलेगी और न ही कोई सड़क पर घूमता हुआ मिलेगा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि कोई अनावश्यक रूप से सड़क पर घूमता मिलता है तो उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। पुलिस के नए फरमान के बाद हरकत में आए दारूल उलूम प्रबंधन ने 12 बजे के बाद छात्रों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगी दी। छात्रावास प्रभारी मौलाना मुनीर आलम की ओर से जगह-जगह ऐलान चस्पा किया गया है। जिसमें पुलिस के फरमान का हवाला देते हुए छात्रों को रात्रि 11.30 बजे तक अपने-अपने कमरों में चले जाने की हिदायत दी गई है। साथ ही परेशानी से बचने के लिए एहतियात बरतने को भी कहा गया है।

यह भी पढ़ें- यहां सपा-कांग्रेस और रालोद के महागठबंधन ने भाजपा को दी करारी शिकस्‍त, जमकर मना जश्‍न, देखें तस्‍वीरें-

हालांकि पुलिस के इस बेतुके फरमान के बाद नगर में 12 बजे के बाद कर्फ्यू जैसे हालत बन रहे हैं। जिससे उन इलाकों में भी चोरियां होने का खतरा बना हुआ है, जहां कभी चोरी की वारदात हुई ही नहीं। लोगों का कहना है कि दुकानें जल्द बंद होने के बाद पूरी तरह सन्नाटा पसर जाता है। जिससे चोरों को वारदात करने का अधिक मौका मिलेगा। इसलिए पुलिस के फरमान को ध्यान में रखकर दुकानदार दुकानें तो बंद कर रहे हैं, लेकिन उन्हें डर सता रहा है कि सन्नाटे का लाभ उठाकर कहीं उनकी दुकानों पर चोर धावा न बोल दें।

Story Loader