
उत्तर प्रदेश का एक ऐसा मदरसा, जहां मुस्लिम व हिन्दू छात्र-छात्राएं एक साथ करते हैं पढ़ाई
UP News: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज से कुछ दिन पहले एक मुस्लिम छात्र की उसी के सहपाठियों से पिटाई करवाई जाती है। ठीक दूसरी तरफ यूपी में एक ऐसा भी मदरसा है, जहां मुस्लिम बच्चों के साथ साथ हिन्दू छात्र-छात्राएं भी एक छत के नीचे पढ़ाई करते हैं। जी हां, उत्तर प्रदेश के एक ऐसे मॉडर्न मदरसे की कहानी जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे। इस मदरसे में न केवल मुस्लिम बच्चे बल्कि हिंदू छात्र-छात्राएं भी एक साथ-एक ही छत के नीचे पढ़ाई करते हैं। यूपी के इस खास मदरसे में छात्र-छात्राएं उर्दू के साथ-साथ संस्कृत भी पढ़ते हैं। यहां के बच्चों का कहना है कि उन्हें न तो खास धर्म के बच्चों से दिक्कत है, न ही किसी भाषा को पढ़ने से। बता दें, इस मदरसे में मॉर्डन पाठ्यक्रम के हिसाब से पढ़ाया जाता है।
दरअसल, यह खास मदरसा यूपी के सहारनपुर जिले में स्थित है। कहने के लिए तो यह एक मदरसा है लेकिन, यह खास मदरसा समाज की सोच को बदलने के लिए काफी है। इस मदरसे में जीवन जीने की तालीम ले रहे बच्चें इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर यहां पर पढ़ाने वाले शिक्षक भी इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि मदरसे में आने वाले सभी बच्चों का समान रूप से सम्मान किया जाए और सिर्फ शिक्षा तामील देने पर जोर दिया जाए। मदरसे में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं का कहना है कि वह यहां सभी विषयों की पढाई करते हैं और मन लगाकर पढ़ाई भी कर रहे हैं। बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार के मदरसा बोर्ड ने सभी मदरसों में संस्कृत की पढ़ाई को अनिवार्य कर दिया है।
छात्रों को नहीं है किसी भी विषय से आपत्ति
यूपी के इस मॉडर्न मदरसे में आने वाले बच्चों को उर्दू से साथ साथ संस्कृत भाषा भी पढ़ाई जाती है। बच्चों का कहना है कि वह जिस लगन से उर्दू की पढ़ाई कर रहे हैं, ठीक उसी हिसाब से संस्कृत भी पढ़ रहे हैं। छात्रों ने दोनों ही विषयों की तारीफ भी की। उनका कहना है कि उन्हें किसी खास धर्म या भाषा से आपत्ति नहीं है।
इस तरह के विषय पर बेवजह होती है राजनीति: शिक्षक
स्कूल के टीचर से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह एक मदरसा है लेकिन, यहां मुस्लिम बच्चों से साथ साथ हिन्दू छात्र-छात्राएं भी शिक्षा ग्रहण करते हैं। शिक्षक ने आगे कहा कि इस मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों को इस बात से कोई आपत्ति नहीं है। बच्चे बिना किसी भेदभाव और मनमुटाव के शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इस खास मॉडर्न मदरसे के पाठ्यक्रम में इंग्लिश, हिंदी, गणित, उर्दू और संस्कृत जैसे तमाम विषय पढ़ाए जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कई लोग इस विषय पर बेकार की राजनीति करते हैं लेकिन, इससे न तो यहां पढ़ाने वाले शिक्षक और न ही यहां के छात्र-छात्राओं को इससे कोई फर्क पड़ता है।
Published on:
14 Sept 2023 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
