शहर के बीचाे-बीच से निकली शाेभायात्रा के इस महाेत्सव के लिए नासिक व महाराष्ट्र से बैंड भी सहारनपुर पहुंचे थे। शहर के बीचाे-बीच प्रमुख बाजारों से हाेते हुए शाेभायात्रा निकली। इस शाेभायात्रा में 5 बैंड और 20 झांकियां थी जिन्हे देखकर हर काेई बाबा भाेले नाथ के भजनों में खाे गया। भाजपा नेता राकेश जैन व राजकुमाक राजू ने बताया कि एक सप्ताह से शाेभायात्रा की तैयारियां चल रही थी।
यह बैंड जाने-माने उद्योगपति अजय गुप्ता व अनिल गुप्ता ने भिजवाया था। इस शाेभायात्रा में खास बात यह भी रही कि, रथ के सारथी के लिए अजय गुप्ता ने किसी ऐसे व्यक्ति को सारथी बनाने के लिए कहा जाे पैसे देकर सारथी बनने में असमर्थ हाे लेकिन मंदिर के प्रति समर्पित हाे। ऐसे व्यक्ति काे रथ पर बैठाया जाएगा और पैसा खुद अजय गुप्ता देंगे। शाेभायात्रा में मुख्य रूप से अनिल गुप्ता, अचला गुप्ता, ईशा गुप्ता माैजूद रहे। शाेभायात्रा से पूर्व शिव धाम मंदिर में विधिवत रूप से रुद्राभिषेक किया गया जिसमें मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र अग्रवाल, मंत्री राजकुमार राजू व सदस्य राम राजीव सिंघल, विपिन अग्रवाल मौजूद रहे।