26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर

परिवार के लिए समय निकालना इनसे सीखिए, सुबह 5 बजे उठकर बेटी काे पढ़ाते हैं ये DM

अगर आप जिंदगी की भागदाैड़ में इतने व्यस्त हाे गए हैं कि अपने और परिवार के लिए समय नहीं निकाल पाते, ताे यह साक्षात्कार आपके लिए ही है। हम आपकी मुलाकात ( ias officer ) आईएएस ऑफिसर और ( DM Saharanpur )सहारनपुर के जिलाधिकारी आलाेक कुमार पांडेय से करा रहे हैं। प्रशासनिक कार्यों में व्यस्त रहने के बावजूद वह परिवार के लिए समय निकाल लेते हैं। सुबह पांच बजे इनकी दिनचर्या शुरु हाे जाती है और सबसे पहले वह अपनी बेटी काे पढ़ाते हैं।

Google source verification

सिर्फ इतना ही नहीं आलाेक कुमार पांडेय पार्टियों और मीटिंग में रहने के बावजूद रात में डिनर अपनी माता के साथ ही करते हैं। उन्हाेंने खुद बताया कि जब मां घर पर हाेती हैं वह अपनी मां के साथ ही खाना खाते हैं। फिट रहने के लिए वह हर सुबह खेलते हैं और उनके घर में हर सुबह रामायण का पाठ हाेता है। आलाेक कुमार बताते हैं कि जब वह 6th स्टैंडर्ड में थे ताे उनकी बड़ी बहन उन्हे पढ़ाया करती थी। बड़ी बहन ने दसवी तक उन्हे पढ़ाया और तभी से उनका पढ़ाई का बेस तैयार हुआ। बाद में IAS की परीक्षा पास करने में उन्हे इससे काफी मदद मिली।