21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए इस शख्स से अपने हाथाें से बनाई प्रधानमंत्री की प्रतिमा आैर करने लगा पूजा, देंखे वीडियाे

सहारनपुर के रहने वाले दीपक कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की अपने हाथाें से प्रतिमा बनाई। अब राेजाना हाेता है इस प्रतिमा का पूजन

2 min read
Google source verification
saharanpur news

नरेंद्र माेदी

सहारनपुर।

एक बुत बनाउंगा तेरा आैर पूजा करूंगा,

हिन्दी फिल्म का यह गीत ताे आपने सुना ही हाेगा जिसमें फिल्म का नायक, नायिका के लिए यह गीत गाता है। इस फिल्म में नयिक की आेर से सिर्फ एेसी कल्पना ही गई है, लेकिन आज हम आपकाे एक एेसे शख्स से मिलाने जा रहे हैं जिसने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी का बुत बनाया आैर पूजा शुरू कर दी।

सहारनपुर के पेपर मिल राेड के रहने वाले मूर्तिकार दीपक कुमार ने अपने हाथाें से प्रधानमंत्री की प्रतिमा बनाई आैर फिर इस प्रतिमा काे पूजना शुरू कर दिया। खास बात यह है कि सिर्फ अकेला दीपक ही नहीं बल्कि इनके परिवार के अन्य सदस्य भी अपने घर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की इस प्रतिमा की पूजा करने लगे। जब हमने इस परिवार के सदस्याें की बात की ताे इन्हाेंने बताया कि अब ताे इनकी दिनचर्या ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की पूर्जा अर्चना के साथ शुरू हाेती है। परिवार के सभी सदस्य प्रधान मंत्री की प्रतिमा की पूजा करते हैं। इस मूर्तिकार का कहना है वह अब इस प्रतिमा के साथ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मिलना चाहते हैं आैर उन्हे यह दिखाना चाहते हैं कि आम आदमी के दिल में उनके लिए कितना प्यार हैं कितना सम्मान है आैर किस तरह एक साधारण परिवार भी उन्हे सबकुछ मानता है।

मैं मिलूंगा नरेंद्र माेदी से

सहारनपुर के रहने वाले दीपक कुमार का कहना है कि उनका एक ही सपना है कि वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मिलें आैर उनसे बात करें। दीपक की पत्नी पूजा रानी बताती हैं कि उनके पति प्राईवेट नाैकरी करते हैं। बताया कि उन्हाेंने पहले एश्वर्य रॉय की प्रतिमा बनाई थी आैर फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी की प्रतिमा बनाई है। पूजा बताती हैं कि परिवार के सदस्याें ने उन्हे इस मामले में का अधिक सपाेर्ट नहीं किया। परिवार के सदस्य नहीं चाहते थे कि दीपक प्रतिमा बनाने में अधिक समय दें,लेकिन दीपक ने इस प्रतिमा काे बनाने में पूरा समय दिया। जब यह प्रतिमा बनकर तैयार हाे गई ताे परिवार के लाेगाें भी देखकर हैरान रह गए। यह प्रतिमा इतनी सुंदर है कि सभी देखकर हैरान रह गए। पूजा बताती हैं कि पहले माेम, फिर पीआेपी आैर फाईनल सिलिकॉन से प्रतिमा काे तैयार किया है। खास बात यह है कि कि जब काेई प्रतिमा या स्टेचू बनाया जाता है ताे उस व्यक्ति का नाप लिया जाता है जाता है लेकिन यह प्रतिमा ( स्टेचू) बगार नाप लिए ही बनाई गई है। इस प्रतिमा काे इस तरह से तैयार किया गया है कि इसे जलाया भी नहीं जा सकता आैर इसे आसानी से भी धाेया भी जा सकता है।