16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिलिए यूपी सरकार के राज्यमंत्री से, आम इंसान की तरह करते हैं खेतों में काम, देखें फोटो

सहारनपुर निवासी भाजपा नेता जसवंत सैनी पर योगी सरकार में संसदीय कार्य एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री का पदभार है। उन्हे विधान परिषद का सदस्य बनाकर योगी सरकार ने यह तोहफा दिया था। इतना बड़ा पद मिलने के बाद भी जसवंत सैनी जमीन से जुड़े हैं। राज्य मंत्री बनने के बाद भी हवन करना, अपने पशुओं की देखभाल करना, खेत में आम इंसान की तरह काम करना उनकी दिनचर्या में शुमार है।   MLC Jaswant Saini, who is included in the cabinet of Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath, have very simple lifestyle

2 min read
Google source verification
yogi_adityanath_mantri.jpg

उत्तर प्रदेश में मनोनीत राज्यमंत्री जसवंत सैनी सहारनपुर के रामपुर मनिहारान कस्बा क्षेत्र के गांव आजमपुर मजबता के रहने वाले हैं। आज भी इनका पूरा परिवार संयुक्त रूप से रहता है।

mlc_jasvant_saini.jpg

जसंवत सैनी मंत्री बनने के बाद भी अपने पशुओं की देखभाल करते हैं।

rampur_mantri.jpg

वह धार्मिक प्रवृत्ति के हैं सुबह छह बजे जग जाते हैं और नित्य हवन भी करते हैं।

मंत्री पद पाने के बाद भी जसवंत सैनी जमीन से जुड़े हुए हैं। हर रोज अपना खेती का काम भी करते हैं।

mantri_saini.jpg

हाल ही में उन्होंने आम इंसान की तरह अपने खेत में गन्ने की बुआई की है। जसवंत सैनी वीआईपी लाइफ स्टाइल से परहेज करते हैं।

yogi_mantri_1.jpg

हाल ही में राज्यमंत्री जसवंत सैनी को मातृ शोक हुआ है। उनकी माता सोमती देवी को गिरने से चोट लगी जिससे उनका निधन हो गया। अपनी मां से उनका काफी स्नेह था जो आप फोटो में भी देख सकते हैं।