6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरल अॉडियाे मामलाः एसएसपी से मिलने पहुंचे विधायक नाहिद हसन ने कह दी ये बात, देखे वीडियाे

वायरल अॉडियाें काे गलत बताते हुए कैरान विधायक नाहिद हसन ने इस वीडियाे की जांच कराए जाने की मांग की है।

2 min read
Google source verification
saharanpur news

MLA Nahid hasan

सहारनपुर। वायरल अॉडियाे मामले में कैराना विधायक नाहिद हसन ने अॉडियाे काे फर्जी करार दे दिया है। रविवार काे इसी मामले काे लेकर सहारनपुर एसएसपी से मिलने पहुंचे नाहिद हसन ने एसएसपी आवास के बाहर मीडियाकर्मियाें के सवालाें के जवाब देते हुए कहा कि वायरल अॉडयाें एडिट है, उन्हाेंने किसी काे भी फाेन नहीं किया है। बाेले कि, अॉडियाें में जाे बाते सुनाई दे रही हैं वह किसी अन्य की आवाज है मैने इस तरह का काेई फाेन नहीं किया है, यह सब गलत है। विधायक बाेले कि, वह गंगाेह के उसी मामले काे लेकर एसएसपी सहारनपुर से मिलने आए हैं जिससे संबंधित एक कथित अॉडियाे वायरल किया जा रहा है। रेप के इस मामले काे फर्जी बताते हुए विधायक ने कहा कि इस मुकदमें में जाे गवाह दिखाए गए हैं वह भी उनके साथ आए हैं। गवाहाें ने यह एफेडेविट दिए हैं कि उन्हे इस घटना के बारे में जानकारी नहीं है। बेवजह उन्हे इस मामले में घसीटा जा रहा है। बाेले कि इन सभी बिंदुआें आैर आधार काे लेकर वह एसएसपी सहारनपुर से मिलेंगे आैर इस मुकदमे काे खत्म कराए जाने की बात रखेंगे।

इस दाैरान एक सवाल के जवाब में उन्हाेंने यह भी कहा कि वह एसएसपी से यह बात भी करेंगे कि जाे अॉडियाें वायरल हाे रहा है उसकी जांच कराई जाए। जिन भी लाेगाें ने इस तरह का फर्जी अॉडियाें तैयार करके उसे वायरल किया है उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

यह है मामला

दरअसल गंगाेह काेतवाली में रेप का मामला दर्ज है। इस मुकदमें काे लेकर गंगाेह क्षेत्र में काफी राजनीति हाे रही है। दाे दिन पहले एक अॉडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस अॉडियाे के साथ लिखा गया कि कैराना विधायक नाहिद हसन पीड़ित परिवार आैर वादी काे धमकी दे रहे हैं कि मुकदमा वापस ले लिया जाए। इस अॉडियाे के वायरल हाेने के बाद यह पूरा मामला सुर्खियाें में आ गया है। अब इसी मामले काे लेकर विधायक सहारनपुर एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल से मिलने पहुंचे थे।

विधायक समर्थकाें आैर पुलिसकर्मियाें के बीच तनातनी

विधायक नाहिद हसन के साथ उनके समर्थकाें की कई गाड़ियां थी लेकिन एसएसपी आवास में इन गाड़ियाें काे एंट्री नहीं दी गई। साफ कह दिया कि केवल विधायक ही अपनी गाड़ी आ सकते है। इसके बाद समर्थकाें ने बगैर गाड़ी एसएसपी आवास तक जाने की काेशिश की लेकिन सुरक्षाकर्मियाें ने सभी काे बाहर राेक दिया। इस दाैरान पुलिसकर्मियाें आैर विधायक समर्थकाें के बीच तनातनी भी हुई।