20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Most Wanted: मोस्ट वांटेड खनन माफिया हाजी इकबाल की फोटो UAE शेख के साथ वायरल, पुलिस जांच में जुटी

सहारनपुर Saharanpur से फरार मोस्ट वाटेंड most wanted खनन माफिया हाजी इकबालHaji Iqbal का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल फोटो में हाजी इकबाल के साथ UAE के एक शेख ( बिजनेसमैन ) खड़े हैं। most wanted mining mafia Haji Iqbal Phoro viral with UAE Sheikh

2 min read
Google source verification
wanted_haji_iqbal.jpg

UAE के शेख के साथ हाजी इकबाल की फोटो

छोटी-मोटी चोरी से लेकर खनन की माफियागिरी तक के आरोपों में घिरने के बाद कुख्यात हुए हाजी इकबाल का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस फोटो में हाजी इकबाल UAE के एक शेख के साथ हैं। फोटो में कितनी सच्चाई है इसका पता नहीं चल सका है लेकिन सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होते ही पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा का कहना है कि वायरल फोटो की जांच कराई जा रही है।

15 अगस्त को किया गया पोस्ट
वायरल फोटो सोशल मीडिया Social Media के अलग-अलग प्लेटफॉर्म से पोस्ट हुआ है। वायरल फोटो 15 अगस्त को Dr. Bu Abdullah की फेसबुक Facebook आईडी से भी पोस्ट किया गया। इस पोस्ट में दो फोटो हैं। पहली पहली फोटो में डॉक्टर बु-अबदुल्लाह हाजी इकबाल से फूलों का गुलदस्ता लेते हुए दिखाई दे रहे हैं और दूसरी फोटो दोनों एक साथ खड़े हैं। इन फोटो में हाजी इकबाल के पैरों में जूते या चप्पल नहीं हैं। ये दोनों फोटो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस पोस्ट पर अभी तक 34 कमेंट हैं 6 लोगों ने इस पोस्ट के शेयर किया है जबकि 164 लाइक भी हैं।

सउदी के क्राउन प्रिंस के नाम से वायरल हो रही पोस्ट
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो को 'सऊदी के क्राउन प्रिंस के साथ हाजी की मुलाकात' शीर्षक से वायरल किया जा रहा है। डॉक्टर बु-अबदुल्लाह सऊदी के क्राउन प्रिंस नहीं बल्कि UAE के बिजनेसमैन हैं। इस वायरल पोस्ट में इस तरह की बात कही गई है कि हाजी इकबाल उनकी कंपनी में शेयरिंग कर रहे हैं। डॉक्टर बु-अबदुल्लाह ग्रुप की मिडिल में 200 से अधिक कंपनी बताई जाती हैं लेकिन इसकी कोई पुष्ट जानकारी हमारे पास नहीं है।

हाजी इकबाल का पता बताओ और इनाम पाओ
हाजी इकबाल को सहारनपुर पुलिस Saharanpur Police लंबे समय से तलाश रही है। पूर्व बसपा एमएलसी Ex Bsp MLA हाजी इकबाल के बेटे भी जेल में हैं। पुलिस ने हाजी इकबाल पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। यानी साफ है कि जो भी व्यक्ति पुलिस को हाजी इकबाल के बारे में जानकारी देगा उसे एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक SSP डॉक्टर विपिन ताड़ा का कहना है कि जल्द पुलिस हाजी इकबाल को गिरफ्तार कर लेगी।