12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mother’s day 2021 अस्पताल के बाहर बेबस खड़ा रहा बेटा अंदर मां ने तड़प-तड़प कर तोड़ दिया दम

Mother's day 2021 कोरोनावायरस से पीड़ित मां को मेडिकल कॉलेज में कराया था भर्ती, पिता की मौत के बाद मा ही संभाल रही थी पूरा परिवार अब मदर्स डे पर वो भी छोड़ गई साथ रोता रह गया बेटा

2 min read
Google source verification
mothers_day_2.jpg

Mother's day 2021

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) मदर्स-डे पर जब दुनिया अपनी मां को याद करके खुश हो रही थी उस समय सहारनपुर के अरुण पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। वह अपनी मां के लिए आंसू बहा रहा था। दरअसल मदर्स-डे (Mother's day 2021 ) पर आज मां भी अरुण को छोड़कर चली गई। अरुण को मां की मौत से भी अधिक गम इस बात का गम है कि जब मां अंदर तड़प-तड़प कर मर रही थी तो वह कुछ ना कर सका और बेबस हालत में अस्पताल के बाहर खड़ा रहा।

यह भी पढ़ें: Mothers Day 2021: 13 वर्षीय बच्चे ने मां का जीवन बचाकर दिया मदर्स डे काअनमोल गिफ्ट

यह कहानी सहारनपुर के नुमाइश कैंप क्षेत्र के मोहल्ला गोपाल नगर के रहने वाले अरुण की है। मदर्स-डे से पहले अरुण ने अपनी मां को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया। हालत बिगड़ने पर मंगलवार को उसने मां को पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। यहां उपचार के दौरान अरुण की मां ने दम तोड़ दिया। मां करोना से संक्रमित थी इसलिए बेटे को मिलने भी नहीं दिया गया। बेटा बाहर खड़ा रहा और अंदर मां तड़पती रही। दो दिन बाद चिकित्सकों ने अस्पताल के बाहर खड़े बेटे को उसकी मां का शव थमा दिया।

यह भी पढ़ें: पॉलिटिक्स के साथ परिवार की भी बखूबी जिम्मेदारी निभा रहीं ये मां, जानें- इनकी खासियत

अपनी मां के शव को देखकर वह सन्न रह गया। अरुण के अनुसार करीब 15 वर्ष पहले हार्टअटैक से पिता भी इस दुनिया से चले गए थे। पिता की मौत के बाद मां ही सब कुछ थी और वही पूरे परिवार का सहारा थी। अरुण इससे आगे कुछ नहीं बोल पाया और सिसकते हुए उसने सिर्फ इतना ही कहा कि आज मां भी हमेशा हमेशा के लिए चली गई। ऐसा ही कुछ सहारनपुर के दिल्ली रोड पर रहने वाले सौरभ के साथ हुआ। साैरभ की मां भी आज मदर्स-डे पर उसे छोड़ कर चली गई। साैरभ ने बताया कि तबियत बिगड़ने पर मां को दिल्ली रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। दाे दिन पहले मां की तबीयत खराब हुई थी। वह साेच ही रहा था कि मदर्स-डे पर मां के लिए क्या लेकर हॉस्पिटल जाए लेकिन इससे पहले ही अस्पताल से खबर आई कि मां नहीं रही। इस घटना के बाद टूट चुके सौरभ ने अपनी फेसबुक वॉल पर सिर्फ यही लिखा कि 'मेरा सबकुछ उजड़ गया, ''मां चली गई''

यह भी पढ़ें: मदर्स डे 2021 पर सीएम योगी ने कहा, मां का सम्मान करें और कोविड-19 महामारी में उनका विशेष ध्यान रखें

यह भी पढ़ें: Mother’s day special: एक ऐसी महिला जो बिना शादी किए बन गई 800 बच्चों की मां

यह भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच ड्यूटी के साथ मां का फर्ज निभा रही निशा