
योगेश अपने परिवार के साथ
Murder : अपनी पत्नी और तीन बच्चों को बेहरमी से गोली मारकर मौत के घाट उतार देने के आरोपी योगेश की पैरवी अब उसका ही पड़ोसी करेगा। पड़ोसी ने कहा है कि वह योगेश को फांसी नहीं चढ़ने देगा। अभी तक कोई भी व्यक्ति जेल में बंद योगेश की पैरवी की बात नहीं कर रहा था। सभी ने योगेश का सामाजिक बहिष्कार कर दिया था लेकिन अब पड़ोसी ने एक वीडियो वायरल करके कहा है कि ''मैं योगेश की पैरवी करूंगा''
गंगोह थाना क्षेत्र के गांव सांगाठेड़ा में हुए चोहरे हत्याकांड के आरोपी भाजपा नेता योगेश रोहिला के पक्ष में गांव के ही एक व्यक्ति ने वीडियो वायरल की है। वायरल वीडियो में योगेश का पड़ोसी कह रहा है कि कोई भी किसी को फांसी पर नहीं चढ़वा सकता, केवल उम्र कैद करा सकता है। ये भी कहा कि योगेश को जेल से छुड़ाने का काम किया जाएगा। वीडियो वायरल करने वाले व्यक्ति ने खुद को एडवोकेट बताते हुए कहा है कि जो लोग इस हत्याकांड पर राजनीति कर रहे हैं उनकी राजनीति को चमकने नहीं दिया जाएगा।
वायरल वीडियो में कुछ लोगों की कथित रूप से पोल खोलते हुए कहा है कि कुछ लोग जो खुद को राजनीतिक और सामाजिक बताते हैं वो गांव में आकर योगेश का सामाजिक बहिष्कार करने की बात करते हैं और पीछे से चोरी-चोरी जेल में योगेश की मुलाकात कर रहे हैं। खास बात ये भी है कि वीडियो वायरल करने वाले इस युवक से ग्रामीण और पुलिस भी मिलने की कोशिश कर रही है लेकिन ये युवक किसी को नहीं मिल रहा। फिलहाल इस चोहरे हत्याकांड के बाद अब क्षेत्र में इस वीडियो को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है।
Published on:
03 Apr 2025 11:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
