22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Murder : लोग बोले राक्षक है भाजपा नेता योगेश, पैरवी करने वाले का होगा समाजिक बहिष्कार

Murder : रिश्तेदारों ने योगेश को राक्षक बताते हुए कहा कि वह अपने बच्चों को बेवजह पीटता था। पंचायत ने कहा है कि योगेश की पैरवी करने वाले का सामाजिक बहिष्कार करेंगे।

3 min read
Google source verification

योगेश की पत्नी नेहा की अंतिम यात्रा में शामिल लोग

Murder : सहारनपुर के गंगोह में अपनी पत्नी और बच्चों को बेरहमी से मौत के घाट उतार देने वाले कथित भाजपा नेता ( BJP Leader ) योगेश के खिलाफ अब रिश्तेदार और गांव के लोग भी एकजुट हो रहे हैं। कह रहे हैं कि ये इंसान नहीं राक्षक है इसे तो तड़पा-तड़पाकर मौत के घाट उतारा जाए। गांव में योगेश के खिलाफ एक पंचायत हुई जिसमें साफ कह दिया गया कि कोई भी व्यक्ति योगेश का साथ नहीं देगा और उसकी पैरवी नहीं करेगा।

पत्नी और बच्चों को बेरहमी से उतारा मौत के घाट ( Murder )

कस्बा गंगोह क्षेत्र के गांव संगाठेड़ा के रहने वाले भाजपा नेता योगेश ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी थी। एक के बाद एक चारों को मौत के घाट उतार दिया। गोली लगने से बड़ी की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो बेटों ने अस्पताल पहुंचते-पहुंचते दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल पत्नी का दो दिन तक इलाज चलता रहा लेकिन उसे भी चिकित्सक बचा नहीं सके। चंडीगढ़ में पत्नी नेहा ने भी दम तोड़ दिया। इधर तीन बच्चों के फूल चुगे गए और उधर इनकी मां की चिता को अग्नि दी गई। यह देखकर अब गांव वालों का भी गुस्सा योगेश पर फूट रहा है।

योगेश ने अदालत से मांगा सरकारी वकील

इस वीभत्स हत्याकांड को अंजाम देने के बाद योगेश को भी लग रहा है कि उसकी पैरवी कोई नहीं करेगा। इसलिए उसने जेल पहुंचते ही अपने लिए सरकारी वकील मांगा है। दरअसल जब किसी व्यक्ति के पास कोई वकील नहीं होता तो संविधान उसे यह अधिकार देता है कि वह अपने लिए सरकारी वकील की मांग करे। अपने इसी अधिकार का इस्तेमाल करते हुए योगेश ने सरकारी वकील की मांग की है। अब सरकारी वकील अदालत में उसकी पैरवी करेंगे। इधर पुलिस का कहना है कि हम जल्द से जल्द पूरे मामले में चार्जशीट लगाने की तैयारी कर रहे हैं। कोशिश की जाएगी कि ये मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले और जल्दी से जल्दी योगेश को सजा हो सके।

लोगों ने कहा जो योगेश का साथ देगा उसका बहिष्कार करेंगे

जब तीन बच्चों और चौथी मां की चिता जली तो गांव वालों ने साफ कह दिया कि अब कोई भी व्यक्ति योगेश का साथ नहीं देगा। मानों एक मुहिम सी चल पड़ी है। योगेश की पत्नी नेहा की मौत के बाद जब शव गांव में पहुंचा तो अंतिम संस्कार से पहले गांव में एक पंचायत बुलाई गई। चौधरी मांगे राम के आवास पर हुई इस पंचायत में निर्णय किया गया कि जो भी व्यक्ति योगेश की पैरवी करेगा उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।

नेहा की बहन ने जीजा को बताया राक्षक

नेहा की बहन ने भी योगेश को राक्षक बताया है। रीना बताती हैं कि 13 साल पहले उसकी बहन नेहा की शादी योगेश के साथ हुई थी। पिछले एक साल से पत्नी नेहा को टॉर्चर कर रहा था। पहले कहता था कि उसकी पत्नी का किसी गैर मर्द से संबंध है। रीना बताती है कि उसकी बहन का चरित्र बिल्कुल ठीक था। वह दिन भर अपने बच्चों की देखभाल करती थी। योगेश ने उस पर गलत आरोप लगाए हैं। रीना का कहना है कि योगेश अपने माता-पिता की भी अपमान करता था। अपने माता-पिता की मौत का जिम्मेदार भी वह खुद है। रीना ने तो यह तक कहा है ''योगेश सिर्फ मेरी बहन और उसके बच्चों का ही कातिल नहीं हैं अपने माता-पिता की मौत का जिम्मेदार भी योगेश भी है''

यह भी पढ़ें : बच्चों की चिताएं ठंडी होने से पहले ही उठी गई मां की भी अर्थी, सबके सिर में मारी थी गोली, योगेश के सिर पर सवार था खून