Muzaffarnagar: नाराज कांवड़ियों को SSP ने डांस करके मनाया, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो
मुजफ्फरनगर Muzaffarnagar में कावंड़ियों को अंदर से जाने पर मनाही थी। इस पर कांवड़ियां नाराज हो गए। नाराज कांवड़ियों के बीच पहुंचे एसएसपी शेखर सुमन ने 'भोले की बारात चली सज-धज के' भजन पर कावंड़ियों के साथ डांस किया। इस तरह उन्होंने कांवड़ियों को मनाया और फिर उन्हे आगे के लिए रवाना किया। अब एसएसपी Muzaffarnagar SSP का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।