24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुजफ्फरनगर से वैष्णो देवी जाने के लिए नहीं मिल रहे यात्री, रोडवेज बस हुई बंद

सितंबर माह में मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar ) से जम्मू-कटरा (Jammu katra) के बीच रोडवेज बस सेवा शुरू की गई थी। इस बस सेवा का उद्देश्य तीर्थ नगरी शुक्रताल को वैष्णो देवी धाम ( vaishno devi ) से जोड़ना था लेकिन सवारियों के अभाव में इस बस सेवा को रोडवेज ( roadways ) को बंद करना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
roadways_news.jpg

बस अड्डे पर खड़ी रोडवेज की बसें

सहारनपुर। वैष्णो देवी दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए परिवहन निगम ने मुजफ्फरनगर से जम्मू-कटरा सेवा शुरू की थी। यात्रियों के अभाव में निगम को यह सेवा बंद करनी पड़ गई। निगम अफसरों के अनुसार इस रूट पर लोड फैक्टर नहीं आ था। पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे थे। काफी दिनों तक इस रूट पर बसों को घाटे में भी चलाया गया लेकिन बाद में यह सेवा बंद ही करनी पड़ गई।

शारदीय नवरात्रों में बढ़ गई थी श्रद्धालुओं की संख्या

शारदीय नवरात्र में वैष्णों देवी दर्शन करने जाने वाले यात्रियों की बढ़ी संख्या को देखते हुए परिवहन निगम ने मुजफ्फरनगर से जम्मू कटरा के लिए साधारण बस सेवा शुरू की थी। यह बसें मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से होते हुए जम्मू कटरा जाती थी। परिवहन निगम को उम्मीद थी कि इस रूट पर उन्हें अच्छा लोड फेक्टर यानी खूब यात्री मिल जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका। इन बसों का औसत लोड फैक्टर 30 से 35 फ़ीसदी के बीच ही रहा। ऐसे में यह सेवा ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी।

औसत लोड फेक्टर 30 से 35 फीसदी के बीच रहा

सितंबर माह से दिसंबर माह के बीच तक इन रूट पर चल रही बसों का लोड फैक्टर देखा गया तो यह रूट घाटे में चल रहा था। क्षेत्रीय प्रबंधक सहारनपुर रीजन ने इसे घाटे का सौदा बताते हुए बंद करने के आदेश जारी कर दिए। मुजफ्फरनगर डिपो प्रभारी उपेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर से जम्मू और कटरा के बीच शुरू की गई साधारण बस सेवा को अब बंद कर दिया गया है। इसकी वजह यात्रियों का ना मिलना है।

यह भी पढ़ें: ससुर ने बेटी की तरह किया बहू का कन्यादान, गिफ्ट में दी कार और लाखों के गहने भी