पुलिस महकमें में शुरू हुई नवीन बीट प्रणाली, जनता काे कैसे मिलेगा लाभ, बता रहे हैं SSP
सहारनपुर पुलिस महकमें में बीट प्रणाली काे नए ढंग से लागू किया गया है। अब सहायता के लिए थानेदार काे नहीं बल्कि बीट अधिकारी ( संबंधित क्षेत्र में तैनात सिपाही) काे भी कॉल कर सकेंगे। सभी बीट अधिकारी के पास सीयूजी नंबर भी हाेंगे। जानिए क्या है नई व्यवस्था बता रहे हैं एसएसपी दिनेश कुमार पी।