
छह मार
सहारनपुर। नोएडा एसटीएफ और सहारनपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में कच्छा बनियान गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि यह गिरोह सहारनपुर में ट्रेन लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इससे पहले कि गिरोह वारदात को अंजाम दे पाता नोएडा एसटीएफ को कुछ इनपुट मिल गए और इन्हीं इनपुट के आधार पर नोएडा एसटीएफ और सहारनपुर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के तहत इन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में एक 25000 का इनामी बदमाश है जो गाजियाबाद के मुरादनगर थाने से वांटेड चल रहा था।
सहारनपुर एसपी सिटी विनीत भटनागर और एसटीएस नोएडा विंग के डीएसपी विनोद सिरोही ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त सहारनपुर में ट्रेन लूट की वारदात करने के इरादे से आए हुए थे। आउटर के पास यह गिरोह ट्रेन में लूट करने की योजना बना रहा था। इसी दौरान कुछ इनपुट मिल गए जिनके आधार पर इस गिरोह के सदस्यों को ट्रेस कर लिया गया और इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम दिलवाला उर्फ गोखड़ा उर्फ़ दिलशाद पुत्र इदरीश उर्फ बाबू निवासी ग्राम हमीरपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद। तौहीद उर्फ़ गोपाला कुत्र जुल्फान उर्फ पतला उर्फ साजिद निवासी ग्राम मिलक थाना भोजपुर मुरादाबाद, राजमियां उर्फ़ नुंना, उर्फ जुरार्ट अजगर पुत्र अलीदीन निवासी हमीरपुर थाना भोजपुर मुरादाबाद और नौशाद पुत्र इरशाद उर्फ फैंडा निवासी ग्राम सैदपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर बताएं हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से दो अवैध तमंचे .315 बोर तीन जिंदा कारतूस एक खोखा कारतूस और दो चाकू बरामद किए हैं।
पुलिस को देखते ही झोंक दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने यह भी बताया कि जब पुलिस को सूचना मिली कि छह मार गिरोह के सदस्य भैरव मंदिर के पास देखे गए हैं तो इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। यह गिरोह रेलवे ट्रैक के पास खड़ा हुआ था, इन्होंने देखते ही पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। दोनों ओर से फायरिंग हुई। गनीमत रही कि कोई भी हताहत नहीं हुआ और मुठभेड़ के बाद इस तरह पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
तोहिद का पिता पुलिस वैन की छत तोड़कर हो गया था फरार
एसटीएस के डीएसपी विनोद सिरोही ने बताया कि पकड़ा गया तोहिद खानदानी क्रिमिनल है। 90 के दशक में तोहिद का पिता, चाचा और ताऊ भी पुलिस वैन की छत को काटकर फरार हो गए थे। इस घटना को उस समय अंजाम दिया था जब उन्हें पुलिस सुरक्षा में मुजफ्फरनगर से सहारनपुर लाया जा रहा था। तोहिद का पिता अभी भी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
गाजियाबाद से 25000 का इनामी है तोहिद
छह मार गिरोह के पकड़े गए चार सदस्यों में तोहिद 25000 का इनामी है। इस पर गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में मुकदमा दर्ज है। डकैती की वारदात में फरार चल रहे तोहिद पर 25000 का इनाम भी गाजियाबाद एसएसपी की ओर से किया गया है।
Published on:
02 Mar 2019 06:16 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
