
Haj Yatra 2020
पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( अगर आप हज करने की सोच रहे थे और खर्च की वजह से या किसी अन्य कारणों से आवेदन नहीं कर पाए थे तो आपके लिए अच्छी खबर है. हज यात्रा पर जाने वालों के लिए सरकार ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है और खर्च में भी कम कर दिया है।
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की. दरअसल 10 दिसंबर 2020 हज यात्रा के आवेदन के लिए अंतिम तारीख थी जिसे बढ़ाकर अब सरकार ने 10 जनवरी 2021 कर दिया है. आवेदन की तिथि बढ़ाते हुए सरकार ने हज यात्रा में आने वाले अनुमानित खर्च में भी कमी कर दी है. केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने यह भी कहा कि इस बार हज यात्रा जून और जुलाई में होगी. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सऊदी अरब सरकार ने जो दिशा निर्देश दिए हैं. भारत सरकार उनका पूरी तरह से पालन कर रही है.
भारतीय हज कमेटी की एक बैठक हुई है जिसमें इन सभी विषयों पर चर्चा हुई और चर्चा के बाद अब तक आए आवेदनों को देखते हुए सरकार ने हज यात्रा के आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया है और खर्च में भी कटौती की जा रही है. यानी साफ है कि अब हज पर जाने के इच्छुक लोग अगले वर्ष 2021 तक आवेदन कर सकेंगे। सहारनपुर शहर काजी, काजी नदीम ने आवेदन तिथि बढ़ाए जाने की फैसले का स्वागत किया है।
Updated on:
11 Dec 2020 08:17 pm
Published on:
11 Dec 2020 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
