
ssp saharanpur
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी सहारनपुर के लोगों के लिए खबर है कि ओडिशा के राज्यपाल आज उनके शहर में आ रहे हैं। राज्यपाल गणेश लाल रविवार शाम को जिले में पहुंचेंगे। उन्हें यहां एक शादी समारोह में शामिल होना है। राज्यपाल के सहारनपुर आने की तैयारी प्रशासन ने कर ली है। इसी तैयारी में रूट डायवर्जन भी शामिल है। रविवार शाम 5:00 बजे से डायवर्जन लागू हो जाएगा और भारी वाहनों ये सिटी में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सहारनपुर में इंटरनेट सेवाएं शनिवार से ही बंद हैं अब एसएसपी ने अग्रिम आदेशों तक शहर में रूट भी डायवर्ट कर दिया है।
यह रहेगी डायवर्जन व्यवस्था
दिल्ली-शामली की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन जिन्हें अम्बाला की ओर जाना है वह ननौता में संजय चौक से गंगोह के रास्ते शाहजहांपुर चौकी से होकर जाएंगे।
इसी तरह दिल्ली शामली की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन जिन्हें मुजफ्फरनगर या देहरादून की ओर जाना है वह ननौता में संजय चौक से बड़गांव के रास्ते देवबंद होकर जाएंगे।
इसी तरह से अंबाला की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन ट्रक ट्रैक्टर ट्रॉली आदि जिन्हें दिल्ली की ओर जाना है वह सभी शाहजहांपुर चौकी से नकुड़ जाएंगे वहां से गंगोह होते हुए नानौता पहुंचेंगे और संजय चौक से होते हुए जाएंगे।
इसी तरह से अंबाला की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन जिन्हे देहरादून या मुजफ्फरनगर की ओर जाना है वह सभी शाहजहांपुर चौकी से चिलकाना कलसिया छुटमलपुर के रास्ते होकर जाएंगे।
इसी तरह से मुजफ्फरनगर की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन ट्रक ट्रैक्टर ट्राली आदि जिन्हें देहरादून की ओर जाना है वह सभी देवबंद नागल कलयिया पठेड़ होकर छुटमलपुर के रास्ते होते हुए देहरादून जाएंगे।
इसी तरह से विकास नगर बेहट की ओर से आने वाले सभी भारी वाहन जिन्हें दिल्ली की ओर जाना है वह कलसिया तिरासे हे छुटमलपुर से गागलहेड़ी से देवबंद के ननौता हाेकर जाएंगे।
ऐसे भारी वाहन जिन्हे देहरादून हरिद्वार की ओर से आना है और अंबाला रोड की ओर जाना है वह छुटमलपुर से गागलहेड़ी से देवबंद ननौता से गंगोह फिर नकुड से शाहजहांपुर चौकी होते हुए जाएंगे। मंडी समिति की ओर से आने वाले किसी भी भारी वाहन काे अंबाला राेड पर एंट्री नहीं दी जाएगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Published on:
10 Nov 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
