27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दु:खद: खेल-खेल में पानी से भरी बाल्टी में डूबकर डेढ़ वर्षीय मासूम की माैत

Highlights सहारनपुर के कस्बा अम्बेहटा की घटना बाथरूम में रखी बाल्टी में डूबा मासूम चिकित्सकों ने किया मृत घाेषित

2 min read
Google source verification
saharanpur

बाल्टी में गिरकर माैत

सहारनपुर। अम्बेहटा कस्बे में एक बच्चा खेल खेल में पानी से भरी बाल्टी में डूब गया। आनन-फानन में परिजन डेढ़ साल के इस मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत से परिवार में दुख पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें:दिल्ली-देहारादून हाईवे पर माेहंड के पास आबकारी टीम की SUV ट्रक से टकराई, टीम के एक सदस्य की माैत
घटनाक्रम के अनुसार नकुड थाना क्षेत्र के कस्बा अंबेहटा के मोहल्ला झाबरी में रहने वाले इरफान का डेढ़ वर्षीय बेटा अफवान घर में ही खेल रहा था। बताया जाता है कि खेलते-खेलते डेढ़ साल का यह मासूम बाथरूम में जा पहुंचा और बाथरूम में पानी की भरी हुई बाल्टी में देखने लगा।

यह भी पढ़ें:कोरोना का डर: मंत्री जी ने भी निरीक्षण कार्यक्रम किया रद्द, अफसरों ने ली राहत की सांस
अचानक यह बच्चा उस बाल्टी में डूब गया और शोर तक नहीं मचा पाया। जब काफी देर तक परिवार के सदस्यों को लगा कि अफ़वान कहीं दिखाई नहीं दे रहा है तो उसकी ढूंढ मची। परिवार के सदस्यों ने जब बाथरूम में जाकर देखा तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई। डेढ़ वर्षीय मासूम बाल्टी में डूब चुका था। यह देखकर बच्चे की मां की चींख निकल गई। आनन-फानन में बच्चे को लेकर परिवार के सदस्य नजदीकी अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सकों ने इस बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

आप भी रहें सावधान
मासूम बच्चे के पानी में डूबकर मरने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी सहारनपुर में इस तरह की घटनाएं सामने आती रही हैं। इस घटना से सबक लेने की आवश्यकता है। जिन परिवारों में छोटे बच्चे हैं, उन्हें बच्चों पर ध्यान रखना चाहिए। बच्चे कहां जा रहे हैं इसकी पूरी निगरानी रखनी चाहिए और बाथरूम में बाल्टी या टब में पानी भरकर नहीं रखना चाहिए।