सहारनपुर . थाना नानौता पुलिस ने चैकिंग के दौरान इलाके के तीतरों तिराहे मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया,जिसमें बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर वायरलैस किया गया, जिसमें थाना तीतरो पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की सयुंक्त कार्रवाई में पीछा करते हुए बदमाशों को तीतरो के जंगल मे घेरा लिया गया। जहाँ मुठभेड़ के दौरान तुरमतखेड़ी निवासी एक बदमाश सर्वेज पुत्र इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश सहारनपुर के थाना मण्डी से 10 हजार का इनामी है और इस पर क्रीम 10 आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं। पकड़े गए बदमाश के पास से लूट की मोटरसाइकिल एक तमन्चा व एक पिस्टल बरामद करने का दावा किया है। जहां मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में भी लगी। वहीं इस मुठभेड़ में एक दरोगा को भी गोली लगी है। घायलों को सहारनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।