15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video एक दिन की डीएम बनी इंटरमीडिएट की टॉपर छात्रा ने जिलाधिकारी की सीट पर बैठते ही दिए निर्देश

एक दिन में ही निपटाए कई काम अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश इंटरमीडिएट की टॉपर छात्रा काे बनाया गया एक दिन का डीएम

less than 1 minute read
Google source verification
sre.jpg

एक दिन की छात्रा बनी

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर . बालिका दिवस के अवसर पर सरसावा ब्लॉक क्षेत्र की छात्रा राखी को सहारनपुर का एक दिन का डीएम ( Saharanpur DM ) बनाया गया। जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर टॉपर छात्रा ने एक ही दिन में ही कई काम निपटाए और फरियादियों को सुनते हुए अधिकारियों को भी दिशा-निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: घर में अकेली थी महिला, देवर ने खोला कमरे का दरवाजा तो निकल गई चीख

सहारनपुर ( Saharanpur ) के कस्बा सरसावा के रहने वाले विक्रम गौतम की बेटी राखी ने इंटरमीडिएट में उत्तर प्रदेश टॉप किया था। रेखा ने विज्ञान ग्रुप में रैंक हासिल की थी। बुधवार को राखी ने जिलाधिकारी के कार्य करने के तरीके को समझा और उनकी शक्तियों को भी जाना। इसी क्रम में उन्हें सांकेतिक रूप से एक दिन का सहारनपुर का जिलाधिकारी बनाया गया।

यह भी पढ़ें: यूपी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों ने फहराया 551 मीटर लंबा तिरंगा

जिलाधिकारी के ऑफिस में टॉपर ( toper ) छात्रा ने आने वाले फरियादियों की फरियाद सुनी और प्रशासन की वर्किंग को समझते हुए दिशा निर्देश भी दिए इस दौरान मीडिया कर्मियों से वार्ता करते हुए छात्रा ने कहा कि आज वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और वह भी एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं।