24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP पुलिस ने फिर किया बदमाशों का एनकाउंटर, एक अपराधी घायल एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली

सहारनपुर के बड़गांव में बाइक सवार बदमाशों और पुलिस टीम के बीच हुई फायरिंग

2 min read
Google source verification
encounter

सहारनपुर. बड़गांव थाना क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस पर फायर करते हुए जंगल के रास्ते से फरार हो गया। इस दौरान गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। घायल बदमाश और पुलिसकर्मी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

50 की जगह 32 हजार फ्लैटों का प्रपोजल सौंपने पर नोएडा के तीनों प्रधिकरणों को मत्रियों ने लगाई फटकार

घटना सोमवार देर शाम की है। बड़गांव पुलिस के मुताबिक बेलड़ा नहर पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक पर आ रहे दो लोगों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने बाइक को दौड़ा दिया। पुलिस ने उनका पीछा किया और तुरंत पूरे मामले की सूचना कंट्रोल को दे दी। इसके बाद आसपास के थाना क्षेत्रों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और क्राइम ब्रांच की टीम भी सक्रिय हो गई। बड़गांव पुलिस ने इस तरह पीछा करते हुए इन बदमाशों को भायला गांव के पास घेर लिया। खुद को घिरता हुआ देख जब दोनों बदमाश नहर पर बाइक को मोड़ने लगे तो यहां इनकी बाइक स्लिप हो गई और इसी दौरान सामने से आ रही क्राइम ब्रांच की टीम ने भी इनको घेर लिया। खुद को दोनों ओर से घिरता हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। इस दौरान दोनों ओर से चली गोलियों में कॉन्स्टेबल रवि तेवतिया गोली लगने से घायल हो गए।

भाजपा के इस नेता ने खोला मेरठ निकाय चुनाव में हार का राज

एक बदमाश के भी पैर में गोली लगी है, जो वहीं पर गिर गया, जबकि इसका साथी पुलिस पार्टी पर फायरिंग करता हुआ जंगलों के रास्ते से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश से पूछताछ की तो उसने अपना नाम इरफान पुत्र अजीज निवासी कोताना थाना बड़ौत बताया है। पुलिस का दावा है कि इसके कब्जे से एक पिस्टल कारतूस और बाइक बरामद हुई है। पुलिस अब इसके फरार साथी की तलाश कर रही है। फरार साथी की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में कॉन्बिंग की गई, लेकिन कोई सफलता देर रात तक नहीं मिल सकी थी।