12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सहारनपुर में नहीं रुक रही खनन से लदे वाहनाें की ओवरलाेडिंग, देखें वीडियाे

- हर राेज निकल रहे सैकड़ाें ट्रक - ओवरलाेडिंंग से टूट रही सड़कें - कभी हाे सकती है बड़ी दुर्घटना

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur

truck

सहारनपुर। अवैध खनन सामग्री से भरे वाहनाें की ओवरलाेडिंग यूपी के सहारनपुर में एक बड़ी चुनाैती बन गई है। पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ परिवहन विभाग मिलकर भी जिले में ओवरलाेडिंग काे राेकने में कामयाब नहीं हाे रहे हैं। यहां आए दिन खनन से लदे वाहनाें काे लेकर विवाद हाे रहे हैं। सहारनपुर में खनन पिछले कई वर्षाें से बंद था। चुनाव से पहले भाजपा विराेधी दलाें ने खनन बंद हाेने काे मुद्दा बनाते हुए कहा था कि खनन बंद हाेने से मजदूराें काे नुकसान हाे रहा है राेजगार खत्म हाे गया है और गरीब लाेग पलायन करने काे मजबूर हैं। इसके बाद प्रदेश सरकार पर दबाव बढ़ने लगा और सरकार ने एक बार फिर से खनन के पट्टे आवंटित कर दिए। अब खनन शुरु हाेने के बाद सहारनपुर में ओवरलाेडिंग का गन्दा खेल शुरु हाे गया है। यहां 24 घंटे में सैकड़ाें की संख्या में खनन सामग्री से भरे ट्रक निकलते हैं। इनमें से अधिकांश ओवरलाेड हाेते हैं। एसएसपी दिनेश कुमार की ओर से चलाए गए अभियान में दाे दिन में ही 50 से अधिक कार्रवाई हुई हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस कार्रवाई के बाद ओवरलाेडिंग पर लगाम कस पाएगी ?