
घंटाघर के पास भागते हुए नमाजी
Palestinian issue : ईद की नमाज के बाद सहारनपुर के घंटाघर चौक पर इकट्ठा होकर फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के मामले में पुलिस ने धर-पकड़ शुरू कर दी है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में दबिश देकर पांच से अधिक युवकों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी सिटी का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य वीडियों के आधार पर लोगों की पहचान कराई जा रही है।
सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद नमाजी घंटाघर चौक पर इकट्ठा हो गए थे। यहां इन्होंने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए। इनमें से कुछ के पास गाजा लिखी हुई टी-शर्ट भी थी और फिलीस्तीन के झंडे भी थे। इसके अलावा इनके हाथों में हरे रंग के झंडे थे जिन पर उर्दू भाषा में तकरीर लिखी हुई थी। नमाज के बाद युवाओं का एक समूह दौड़कर घंटाघर चौक की ओर पहुंचा और घंटाघर चौक पर पहुंचकर इन्होंने यहां नारेबाजी शुरू कर दी। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और सीसीटीवी फुटेज के अलावा मौके पर बनाई गई वीडियों के आधार पर धरपकड़ शुरू की गई।
जिन लोगों के हिरासत में लिया गया है इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अफसरों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अभी तक जो सीसीचीवी फुटेज मिले हैं उन्हे देखा जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में कोतवाली नगर में FIR दर्ज की है। FIR में कुछ लोगों को नामज करते हुए कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। देर शाम तक पांच को हिरासत में लिया जा चुका था।
Published on:
31 Mar 2025 10:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
