
passport
सहारनपुर। नए साल में सहारनपुर के लोगों को पासपोर्ट ऑफिस का तोहफा मिला है। अब पासपोर्ट बनाने के लिए सहारनपुर के लोगों को एनसीआर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अभी तक सहारनपुर मुजफ्फरनगर और शामली के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद जाना होता था। गाजियाबाद जाने की वजह से पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती थी लेकिन अब नए साल पर सहारनपुर को तोहफा मिला है और सहारनपुर में पासपोर्ट ऑफिस खुलने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं सहारनपुर के मुख्य डाकघर में बनने जा रहे पास पाेपाेर्ट अॉफिस के दस जनवरी काे शुरु हाेने की उम्मीद जताई जा रही है।
गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस से पहुंची टीम
पासपोर्ट ऑफिस के लिए गाजियाबाद से शुक्रवार को सहारनपुर टीम पहुंची यहां जीपीओ रोड स्थित मुख्य डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस बनना है। इसके लिए शुक्रवार को गाजियाबाद ऑफिस से सहारनपुर में टीम पहुंची टीम प्रभारी विकास ने बताया कि 10 जनवरी को पासपोर्ट ऑफिस का ट्रायल शुरू हो जाएगा और इससे पहले सभी तैयारियां पूरी करने के लिए टीम पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद ऑफिस की तर्ज पर ही यहां पर भी ऑफिस बनेगा और अब पासपोर्ट बनवाने के लिए सहारनपुर शामली और मुजफ्फरनगर के लोगों को गाजियाबाद नहीं जाना होगा।
Published on:
05 Jan 2019 09:05 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
