16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2019 का तोहफा, अब पासपोर्ट बनवाने के लिए नहीं लगाने होंगे एनसीआर के चक्कर

सहारनपुर खुलने जा रहा है पासपोर्ट ऑफिस गाजियाबाद पासपाेर्ट आॉफिस से पहुंची टीम, 10 जनवरी हाेने जा रही है अॉपनिंग

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur

passport

सहारनपुर। नए साल में सहारनपुर के लोगों को पासपोर्ट ऑफिस का तोहफा मिला है। अब पासपोर्ट बनाने के लिए सहारनपुर के लोगों को एनसीआर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अभी तक सहारनपुर मुजफ्फरनगर और शामली के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए गाजियाबाद जाना होता था। गाजियाबाद जाने की वजह से पैसा और समय दोनों की बर्बादी होती थी लेकिन अब नए साल पर सहारनपुर को तोहफा मिला है और सहारनपुर में पासपोर्ट ऑफिस खुलने जा रहा है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं सहारनपुर के मुख्य डाकघर में बनने जा रहे पास पाेपाेर्ट अॉफिस के दस जनवरी काे शुरु हाेने की उम्मीद जताई जा रही है।


गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस से पहुंची टीम
पासपोर्ट ऑफिस के लिए गाजियाबाद से शुक्रवार को सहारनपुर टीम पहुंची यहां जीपीओ रोड स्थित मुख्य डाकघर में पासपोर्ट ऑफिस बनना है। इसके लिए शुक्रवार को गाजियाबाद ऑफिस से सहारनपुर में टीम पहुंची टीम प्रभारी विकास ने बताया कि 10 जनवरी को पासपोर्ट ऑफिस का ट्रायल शुरू हो जाएगा और इससे पहले सभी तैयारियां पूरी करने के लिए टीम पहुंच चुकी है। उन्होंने बताया कि गाजियाबाद ऑफिस की तर्ज पर ही यहां पर भी ऑफिस बनेगा और अब पासपोर्ट बनवाने के लिए सहारनपुर शामली और मुजफ्फरनगर के लोगों को गाजियाबाद नहीं जाना होगा।