
सहारनपुर/ शिवमणि त्यागी. अभी तक हमने आपको बताया कि खुद को जीरो वोट मिलने का दावा करने वाली सहारनपुर नगर निगम की पार्षद प्रत्याशी शबाना को 87 वोट मिले थे। शबाना ने खुद को शून्य वोट मिलने की बात कहकर ईवीएम पर सवाल खड़े कर दिए थे। शबाना का दावा, जब खबरों की सुर्खियां बनी तो पत्रिका ने इस पूरे मामले की पड़ताल शुरू की। इस दौरान यह बात सामने आई थी कि शबाना को एक-दो नहीं, बल्कि 87 वोट मिले थे। इस पड़ताल के बाद हमने पार्षद प्रत्याशी शबाना से बात की तो उन्होंने यह दावा किया कि उन्हें टोटल वोट तो 87 मिले, लेकिन दो बूथों पर शून्य वोट मिले और इनमें से एक बूथ पर खुद उन्होंने और उनके पति ने भी वोट दिया गया था। इस तरह शबाना ने एक बार फिर से नया जुमला खड़ा करते हुए अपने और अपने पति के वोट का हवाला देते हुए ईवीएम पर सवाल खड़ा किया था। शबाना का सवाल जायज़ था और हमने अपनी पड़ताल को जारी रखा। अब पड़ताल यह करनी थी कि अगर शबाना ने खुद अपना वोट दिया है और उनके पति ने भी वोट दिया है तो आखिर यह वोट कहां गया। इस सवाल को शबाना ने जिला निर्वाचन अधिकारी यानी सहारनपुर डीएम पीके पांडेय के सामने भी उठाया और जब हमने इस मामले पर सहारनपुर जिला अधिकारी से बात की तो उन्होंने भी बताया कि शबाना उनके पास आई थी और जब उन्होंने शबाना से पूछा कि मतदान करते हुए क्या आपने यह सुनिश्चित कर लिया था कि बटन ठीक से दबा था और बीप आई थी ? तो इसका जवाब शबाना नहीं दे पाई। ऐसे में यह मान लिया गया कि शबाना ठीक से बटन नहीं दबा पाई होंगी, जिस कारण उन्हें अपना वोट नही मिल सका होगा। यह बात उस समय कही जा रही थी, जब बूथ स्तर का डाटा तैयार नहीं हो पाया था , जब बूथ स्तर का डाटा तैयार हुआ तो हैरान कर देने वाले आंकड़े सामने आए।
भाजपा के इस नेता ने खोला मेरठ निकाय चुनाव में हार का राज
यह हुआ चौंकाने वाला खुलासा
पत्रिका पड़ताल में यह जानने की कोशिश की गई कि आखिर वार्ड 54 से पार्षद प्रत्याशी शबाना को किस राउंड में कितने वोट मिले। पड़ताल में जो खुलासा हुआ वह चौका देने वाला है और आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे की पार्षद प्रत्याशी शबाना जो खुद को पहले शून्य वोट मिलने की बात कर रही थी और बाद में 2 बूथों पर शून्य वोट मिलने का दावा कर रही थी। उन्हें वास्तव में सभी बूथों पर वोट मिले थे। यनी शबाना को हर राउंड में वोट मिले थे।
जानिए शबाना को किस राउंड में मिले कितने वोट
सहारनपुर में नगर निगम के वार्ड नंबर 54 से निर्दलीय प्रत्याशी शबाना पत्नी इकराम को पहले राउंड में 26 वोट मिले दूसरे राउंड में 21 वोट तीसरे राउंड में एक वोट चौथे राउंड में तीन और इसी तरह से पांचवे राउंड में 8, छठवे राउंड में 9 वोट सातवे राउंड में एक वोट आठवे में 6 नोवे राउंड में 3 दसवे राउंड में 2 और ग्यारवे ग्राउंड में 7 वोट मिले। इस तरह से शबाना को टोटल 87 मत प्राप्त हुए। पत्रिका पड़ताल में यह बात साफ हो गई कि शबाना को हर राउंड में वोट मिले थे।
Published on:
05 Dec 2017 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
