सहारनपुर

पालतू डॉगी ने जान देकर मालिकों की जान बचाई, सांप के डसने से हुई मौत

यूपी के सहारनपुर में पालतू डोगी ने अपनी जान देकर अपने मालिकों की जान बचा ली। घर में घुसे जहरीले सांप के साथ डॉगी भिड़ गई। उसने सांप को तीन टुकड़ों में काटा डाला। इस दौरान सांप ने भी उसे डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

less than 1 minute read
Jul 02, 2025
यूपी के सहारनपुर में पालतू डोगी ने अपनी जान देकर अपने मालिकों की जान बचा ली। (File Photo: IANS)

गंगोह में पालतू डॉगी की वफादारी की ऐसी मिसाल सामने आई है, जिसने हर किसी को भावुक कर दिया है। यहां एक पालतू फीमेल डॉगी ने घर में घुसे जहरीले नाग से संघर्ष कर न केवल अपने मालिकों को बचाया, बल्कि खुद अपनी जान गंवा दी।

आंगन में सो रहा था परिवार

मामला गांव मोहड़ा का है। यहां रात में सोनू वर्मा की पत्नी और पुत्र आंगन में मच्छरदानी लगाकर सो रहे थे। रात में अचानक घर में एक काला नाग घुस गया। इस पर डॉगी जोर-जोर से भौंकने लगी। परिवार को लगा कि डॉगी बिल्ली को देखकर भौंक रही होगी।

डॉगी ने सांप को 3 टुकड़ों में काटा

तभी अंधेरे में डॉगी ने नाग को पकड़ लिया। दोनों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। इस दौरान नाग ने डॉगी को डस लिया, लेकिन उसने हार नहीं मानी। डॉगी सांप को अपने जबड़े में दबाकर छत पर ले गई। वहां सांप के तीन टुकड़े कर दिए। इसके कुछ देर बाद डॉगी की भी जान चली गई। जब सुबह जब परिवार ने डॉगी को नहीं देखा तो उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान छत पर पहुंचे तो नजारा देखकर उनका दिल दहल गया।

डॉगी के शरीर पर सांप के डसने के निशान

सांप और डोगी के शव छत पर मिले। डॉगी के शरीर पर सांप के डसने के निशान थे। इस पर परिजनों ने अनुमान लगाया कि रात के समय सांप जब उनके घर में घुसा होगा तो डॉगी उससे भिड़ गई होगी। संघर्ष में डॉगी ने सांप को मार डाला होगा। इस दौरान सांप के डसने की वजह से डॉगी की भी मौत हो गई होगी।

Updated on:
02 Jul 2025 09:31 am
Published on:
02 Jul 2025 09:29 am
Also Read
View All

अगली खबर