
PM Modi Rally
PM Modi Rally: सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में मुस्लिम लीग की विचारधारा की छाप है। जो चीजें बच गई थीं, उसमें वामपंथी हावी हो गए। पुरानी कांग्रेस दूर-दूर तक कहीं दिखाई नहीं दे रही है। जिन सीटों को कांग्रेस अपना गढ़ मानती थी, उन सीटों पर भी उम्मीदवार उतारने की हिम्मत नहीं हो रही है। कांग्रेस जिसको टिकट दे रही है, वह अगले दिन पार्टी छोड़ दे रहा है।
सहारनपुर की रैली में पीएम मोदी ने कहा, जिस कांग्रेस ने कभी आजादी की लड़ाई लड़ी थी, महात्मा गांधी साथ थे, वह दशकों पहले समाप्त हो चुकी है। अब जो कांग्रेस है, उसके पास न तो देशहित की नीतियां हैं, न देश निर्माण का विजन। कांग्रेस के घोषणापत्र में वही सोच झलकती है, जो आजादी के आंदोलन के समय मुस्लिम लीग की थी। ऐसी कांग्रेस 21वीं सदी में भारत को आगे नहीं बढ़ा सकती।
पीएम मोदी ने कहा, सपा को हर घंटे उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं। यूपी में फ्लॉप हो चुकी दो लड़कों की फिल्म दोबारा रिलीज की जा रही है। मुझे समझ नहीं आता कि काठ की हांडी कितनी बार चढ़ाएंगे। इंडी गठबंधन जीतने के लिए नहीं एनडीए को 400 सीटों से कम पर रोकने के लिए लड़ रही है।
यह भी पढ़ें: UP की इन सीटों पर 19 अप्रैल को होगा मतदान, सिर्फ इस आईडी से आप डाल सकेंगे अपना वोट
पीएम मोदी ने कहा, हम सत्ता के लिए नहीं, मिशन के लिए जुड़ते हैं। अयोध्या में रामलला का भव्य मंदिर चुनावी घोषणा नहीं, मिशन रहा है। इस साल रामनवमी में हमारे प्रभु राम टेंट के बजाय भव्य मंदिर में दर्शन देंगे। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का मिशन भी पूरा हो चुका है।
Updated on:
07 Apr 2024 08:45 am
Published on:
07 Apr 2024 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
