सहारनपुर। मिर्जापुर और बिहारीगढ़ क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। दोनों ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी जबकि दूसरा बाइक लेकर भागते समय फिसलने से गिरकर घायल हो गया। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से एक नए अपना नाम फैज़ान और दूसरे ने शाहवेज बताया है, दाेनाें फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव गंदेवड़ का रहने वाला है।