7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस को अब दी जाएगी ऐसी ट्रेनिंग

पुलिसकर्मियों को अपराधियों से निपटने के लिए अनोखी ट्रेनिंग दी जा रही है।

2 min read
Google source verification
Police officer will learn yoga

सहारनपुर। यूपी में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयासरत है। आलम यह है यूपी पुलिस हर दिन कहीं न कहीं एनकाउंटर कर रही है। लेकिन, सहारनपुर में पुलिस को बदमाशों से एक कदम आगे रखने के लिए एसएसपी बबलू कुमार ने अनोखा फरमान जारी किया है। शुक्रवार रात पूरे जिले के अफसरों और थानाध्यक्षों के मीटिंग लेते हुए एसएसपी बबलू कुमार ने निर्देश जारी किए हैं कि पुलिस प्रत्येक शनिवार को थानों में सुबह के समय योग करेगी। यह फरमान पुलिस को शारीरिक रूप से चुस्त और दुरूस्त रखने के लिए दिया गया है।


एंटी राइट इक्यूपमेंट की भी होगी ट्रेनिंग

एक घंटा योग और आधा घंटा पीटी करने के बाद प्रत्येक शनिवार को सहारनपुर पुलिस एंटी राइट इक्यूपमेंट यानी दंगा विरोधी उपकरणों की प्रैक्टिस करेगी।
इस दौरान थाने के अध्यक्ष से लेकर होमगार्ड तक को एंटी राइट इक्यूपमेंट चलाने के गुर सिखाए जाएंगे।

प्रत्येक संडे को होगी मॉनिटरिंग

क्राइम मीटिंग में जारी हुए निर्देश सिर्फ निर्देश ही ना रह जाए इसके लिए एनालिसिस सेल बनाई गई है। जो प्रत्येक संडे को जिले भर के थानों में कराए गए योग पीटी और एंटी राइट इक्यूपमेंट की ट्रेनिंग की समीक्षा करेगी। थाना अध्यक्ष अपने-अपने थानों में इन तीनों प्रोग्राम की वीडियो बनाएंगे और इस वीडियो को इस एनालिसिस सेल पर भेजा जाएगा। जहां प्रत्येक संडे को इसकी रिपोर्ट तैयार होगी और अगर किसी थाना स्थल पर इन देशों का पालन नहीं होता है तो कार्रवाई भी की जाएगी।

पुलिस कार्य क्षमता में होगा बदलाव

एसएसपी बबलू कुमार का कहना है कि हाल ही में सहारनपुर पुलिस लाइन में समस्त पुलिसकर्मियों का हेल्थ चेकअप कराया गया था। इस दौरान जो रिपोर्ट सामने आई है उसके आधारा पर यह निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक बार सभी पुलिसकर्मी योग करेंगे और प्रीति करेंगे इससे इनका स्वास्थ्य बेहतर होगा और कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी।