
देवबंद। जंगल में बैठकर लूट की योजना बना रहे कच्छा धारी गिरोह के दो बदमाशों को सोमवार देर रात पुलिस ने गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। जबकि आरोपियों के दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस देर रात मिली थी ऐसी सूचना
जानकारी के अनुसार, पुलिस को देर रात सूचना मिली की कुछ कच्छा धारी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ गांव रणखंडी की ओर निकले और जैसे ही रणखंडी गांव के बाहर पहुंचे तो कुछ कच्छा धारी बदमाश पास के जंगल में घुमते दिखाई दिये। उन्होंने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी ओर जंगलों की तरफ भागने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग मे 2 कच्छा धारी बदमाश घायल हो गये। जबकि उनके अन्य साथी अंधेरे का फायद उठाकर मौके से फरार हो गये। फरार बदमाश को पकडने के लिए पुलिस ने जंगल मे कॉमबिंग भी की, लेकिन फरार बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए देवबंद अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया की ये बदमाश कच्छा धारी गिरोह के है और पहले भी कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं।
Published on:
08 Oct 2019 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
