सहारनपुर शहर में हसनपुर चाैक आैर कमिश्नर कार्यालय के बीच हाईवे किनारे स्थित एक तालाब में अचानक आग लग गई। तालाब के अंदर जब तेज धुएं के साथ लपटें उठी ताे इन लपटाें काे देखकर हर काेई हैरान रह गया। यह नजारा देख रहे लाेगाें ने यहां तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। किसी ने इस आग काे जमीन के नीचे गैस बताया ताे किसी ने इसे ज्वालामुखी की संज्ञा दे डाली। करीब एक घंटे बाद जब यह लपटें शांत हुई ताे पता चला कि तालाब के एक किनारे पर ढेर सारी सूखी खास-फूंस खड़ी थी आैर इसी खास-फूंस में आग लगने से यह तेज लपटें घुई उठी थी।