
suv car
सहारनपुर। Saharanpur छुटमलपुर थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी विभाग के ठेकेदार की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। शव हाईवे किनारे स्टार्ट खड़ी एक एसयूवी कार में मिला। शिनाख्त होने पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी ताे परिवार में काेहराम मच गया। रुड़की से सहारनपुर पहुंचे मृतक के बेटे ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एसएसपी दिनेश कुमार का कहना है कि कुछ सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं और जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। छुटमलपुर में हाईवे किनारे एक प्लॉट में सुबह से ही एक एसयूवी कार खड़ी हुई थी। जब आसपास के लोगों ने घंटों से इस कार को खाली प्लॉट में खड़ा हुआ देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची ताे पता कि कार में एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई है।
प्रथम दृष्टया शव काे देखकर लग रहा है कि धारदार हथियारों से हमला करके हत्या की गई है। छानबीन करने पर पता चला कि कार में हरिद्वार जिले के चुड़ियाला के महेश्वरी गांव के रहने वाले सुभाष चौधरी का शव है। सुभाष पीडब्ल्यूडी के ए ग्रेड के ठेकेदार थे और वह वर्तमान में रुड़की में रहते थे। यह खबर जैसे ही सुभाष चौधरी के घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया।
मौके पर पहुंचे सुभाष चाैधरी के बेटे दीपक ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। दीपक ने पुलिस को बताया कि उनके पिता सोमवार सुबह अपनी ही कार से घर से निकले थे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कार में सुभाष का शव स्टेरिंग पर औंधे मुंह पड़ा हुआ था। चालक सीट का दरवाजा भी खुला हुआ था। forensic expert टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की है। पुलिस को कुछ ऐसे सुराग मिले हैं जिनके आधार पर अब जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।
Published on:
04 Dec 2019 07:00 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
