23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर में राधा स्वामी सत्संग आज, हाईवे डायवर्ट, ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाये गए, 5 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

Highlights सहारनपुर से सरसावा के बीच सहारनपुर अंबाला हाईवे किया गया बंद सरसावा में दिया गया सभी ट्रेनों का स्टॉपेज

2 min read
Google source verification
sarsawa1.jpg

saharanpur

सहारनपुर। पिलखनी में राधा स्वामी सत्संग स्थल पर आज सत्संग शुरू हो रहा है और यहां 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। अमृतसर सत्संग ब्यास के डेरा प्रमुख गुरिंदर सिंह आज खुली जीप में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे।

यह भी पढ़ें: शामली से गिरफ्तार शाहरुख से पूछताछ करने दिल्ली जाएगी यूपी पुलिस की टीम, गिरफ्तारी ने खड़े किए कई सवाल

यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए सहारनपुर से सरसावा के बीच अंबाला हाईवे पर वाहनों का संचालन बंद कर दिया गया है। रेलवे ने भी सरसावा में सभी ट्रेनों के स्टॉपेज दिया है। सुबह करीब 10:00 बजे सत्संग शुरू होगा और यहां सत्संग में डेरा ब्यास के प्रमुख गुरिंदर सिंह करीब 45 मिनट तक बच्चों के सवालों का उत्तर देंगे। बच्चों का प्रश्नकाल जब पूरा हो जाएगा तो उसके बाद डेरा प्रमुख खुली जीप में श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे। इस सत्संग में उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और नेपाल से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे।

स्कूलों की छुट्टी

पिलखनी स्थित राधा स्वामी सत्संग को देखते हुए सहारनपुर शहर क्षेत्र और सरसावा ब्लाक क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। आज 4 अप्रैल और कल 5 अप्रैल को स्कूलों की छुट्टी रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था के किए गए हैं कड़े इंतजाम राधा स्वामी सत्संग के लिए सहारनपुर में आज बड़ी संख्या में संगत पहुंच रही है और श्रद्धालु भी 500000 की संख्या में पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में यहां सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। रूट डायवर्जन किया गया है स्कूलों की छुट्टी की गई है। ट्रेनों के स्टॉपेज दिए गए हैं। सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी ने व्यवस्था की पूरी जिम्मेदारी एसपी देहात विद्यासागर मिश्र को दी है।

इन ट्रेनों का दिया गया है स्टॉपेज

सतसंग को देखते हुए रेलवे ने सरसावा में अमृतसर जनसेवा जनसाधारण एक्सप्रेस, चंडीगढ़ डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, गंगा सतलुज एक्सप्रेस, हेमकुंड एक्सप्रेस, जम्मू तवी कोलकाता एक्सप्रेस, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, अमरनाथ एक्सप्रेस, जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस, जम्मू तवी गुवाहाटी एक्सप्रेस, अंबाला दिल्ली एक्सप्रेस, अंबाला दिल्ली पैसेंजर, जम्मू हरिद्वार एक्सप्रेस, जालंधर दिल्ली इंटरसिटी, कालका दिल्ली पैसेंजर, श्री गंगा नगर ऋषिकेश एक्सप्रेस, अमृतसर सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस, अमृतसर लखनऊ श्रीगंगानगर एक्सप्रेस, बीकानेर हरिद्वार एक्सप्रेस, अंबाला सहारनपुर पैसेंजर समेत सरसावा से होकर जाने वाली सभी ट्रेनों के स्टाेपेज सरसावा में दिया गया है ताकि श्रद्धालुओं काे काेई परेशानी ना हाे।