12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

यात्रीगण कृपया ध्यान दें जुलाई माह में पटरी पर लौट रही ये प्रमुख ट्रेनें

एक जुलाई से पैसेंजर समेत कई ट्रेनें पटरी पर लाैटीइसी महीने कई अन्य ट्रेनों का भी हाेगा संचालन  

2 min read
Google source verification
special train

special train

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
सहारनपुर ( Saharanpur ) डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच अच्छी खबर है। पिछले दिनों से बंद चल रही ट्रेनें एक जुलाई से बहाल हो गई हैं यानी पटरी पर लौट आई हैं। अब आप पहले की तरह ट्रेनों में सफर कर सकेंगे। एक जुलाई से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो गया है। यह अलग बात है कि अभी पैसेंजर ट्रेन ( passenger train ) में सफर करने के लिए आपको एक्सप्रेस ट्रेन का ही किराया देना होगा।

यह भी पढ़ें: तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सड़क पर उतरे कांग्रेसी

सहारनपुर जंक्शन से होकर जाने वाली सहारनपुर-दिल्ली, सहारनपुर -मुरादाबाद और सहारनपुर -अंबाला पैसेंजर एक जुलाई से पटरी पर फिर से लौट आई हैं। इनमें सहारनपुर -मुरादाबाद और मुरादाबाद-सहारनपुर पैसेंजर समेत सहारनपुर दिल्ली और दिल्ली सहारनपुर पैसेंजर, सहारनपुर-अंबाला और अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं। इनके अलावा जम्मूतवी-काठगोदाम एक्सप्रेस, कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस, अमृतसर-लाल कुआं एक्सप्रेस भी एक जुलाई से पटरी पर लौट आई हैं। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में मनमानी फीस वसूली, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने योगी सरकार, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड से मांगा जवाब

दरअसल पिछले दिनों कोरोनावायरस वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों को बंद कर दिया गया था। इसके बाद हालात ठीक होने पर कुछ ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था लेकिन यात्री नहीं मिल रहे थे और एक बार फिर से रेलवे ने इन ट्रेनों को रद्द कर दिया था। अब यात्रियों की संख्या जैसे धीरे-धीरे बढ़ रही है रेलवे ने दोबारा से इन ट्रेनों को शुरू करने का निर्णय किया है।

पैसेंजर ट्रेन का सफर और देना होगा एक्सप्रेस किराया
रेलवे ने ट्रेनों का संचालन शुरू करके भले ही राहत दी हो लेकिन अभी आपकी जेब पर खर्च बढ़ेगा। पैसेंजर ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेनों का ही किराया ही देना होगा। इसमें कम से कम किराया 30 रखा गया है। अब एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक की यात्रा करने के लिए यात्री को कम से कम 30 रुपये चुकाने होंगे।


इस महीने पटरी पर लौट आएंगी ये ट्रेनें भी
अंबाला रेल मंडल के सीनियर डीसीएम हरिमोहन ने बताया कि यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इन ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि रेलवे अब पिछले वर्ष 22 मार्च 2020 से बंद चल रही ट्रेनों का संचालन शुरू करने पर भी विचार कर रहा है जुलाई के अलग-अलग तारीखों में इन ट्रेनों का संचालन भी शुरू किया जाएगा। इनमें अंबाला रेलखंड से जुड़ी प्रमुख ट्रेनें जम्मूतवी -काठगोदाम एक्सप्रेस, जम्मूतवी-कानपुर एक्सप्रेस, जम्मूतवी -बरौनी एक्सप्रेस, कटरा-गाजीपुर एक्सप्रेस, अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस, अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस और नई दिल्ली-जालंधर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।


यह ट्रेनें हुई शुरू
एक जुलाई से रेलवे ने जिन ट्रेनों को शुरू किया है उनमें प्रमुख रूप से दिल्ली-सहारनपुर पैसेंजर, सहारनपुर-मुरादाबाद पैसेंजर, सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर, सहारनपुर-नागल डैम पैसेंजर, अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।

इन एक्सप्रेस ट्रेनों का इस महा होगा संचालन
जम्मूतवी-काठगोदाम के बीच एक्सप्रेस ट्रेन 11 जुलाई से पटरी पर लौट आएगी। इसी तरह से जम्मूतवी कानपुर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन छह जुलाई से पटरी पर लौटेगी। जम्मू-तवी बरौनी एक्सप्रेस 9 जुलाई से और कटरा-गाजीपुर 15 जुलाई से पटरी पर लौटेगी। अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस दस जुलाई से पटरी पर लौटेगी और अमृतसर-देहरादून एक्सप्रेस भी पांच जुलाई से पटरी पर लौट आएगी। इसी तरह से नई दिल्ली जालंधर सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी पांच जुलाई से पटरी पर लौट आएगी।

यह भी पढ़ें: दूर होगी पेयजल किल्लत, दो माह में 50 लाख पानी का कनेक्शन देगी योगी सरकार

यह भी पढ़ें: लेखपाल को धमकी देने के आरोप में भाकियू नेता पर FIR, सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो