10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस रक्षाबंधन राशि के अनुसार बाधेंगे राखी ताे हाेगा भाई का भाग्य उदय

Raksha bandhan 2018 जानिए रक्षा बंधन का शुभमुर्हुत आैर जाने राशि के अनुसार कैसे बांधे राखी

3 min read
Google source verification
saharanpur news

raksha bandhan

इस बार रक्षा बंधन पर्व 11 घंटे 26 मिनट का है यानि बहनाें काे अपने भाई की कलई पर राखी बांधने के लिए भागदाैड़ नहीं करनी हाेगी भरपूर समय मिलने वाला है। सुबह 5 बजकर 19 मिनट से रक्षा बंधन पर्व का श्रीगणेश हाेगा आैर शाम 5 बजकर 12 मिनट तक रक्ष बंधन त्याैहार रहेगा। इस तरह पूरे 11 घंटे 26 मिनट का रक्षाबंधन है। आचार्य पंडित राेहित वशिष्ठ के मुताबिक इस अवधि में शुभ मुहूर्त दाेपहर एक बजकर 39 मिनट से शाम 4 बजकर 12 मिनट तक है। यानि दाे घंटे 33 मिनट तक शुभ मुर्हुत है आैर इस अवधि में आप भाई की कलई पर राखी बांधते हैं ताे आैर भी अच्छे संयाेग इससे बनेंगे।

शुभ मुहूर्त में तो आप भाइयों की कलाई पर राखी बांधेंगी ही लेकिन अगर आप भाई के भविष्य आैर भाग्य काे लेकर अधिक चिंतित हैं ताे इस बार राशि के मुताबिक राखी भाई की कलई पर बांधिएगा। अगर आप एेसा करती हैं ताे यह रक्षाबंधन सिर्फ आपके लिए ही नहीं बल्कि आपके भाई के लिए भी किसी ताेहफे से केम नहीं हाेगा। यकीन मानिएगा कि राशिफल के मुताबिक राखी बांधने से आपके भाई का भाग्य उदय हाेगा आैर भाई के रुके हुए कार्य पूर्ण हाेंगे। इतना ही नहीं, अगर राशि के हिसाब से पहने अपने भाइयों को राखी बांधती हैं तो वर्षभर भाइयों के भाग्य उदय रहेगा।


मेष राशि
अगर आपके भाई की राशि मेष है तो भाई की कलई पर लाल रंग से सजी डाेरी से बनी राखी बांधिएगा। लाल रंग काली टीका भाई को करना है आैर अपने हाथों से भाई को मिठाई खिलानी है। ऐसा करने से भाई का भाग्य उदय होगा।


वृषभ राशि
अगर आपके भाई की राशि वृषभ है तो भाई की कलाई पर रेशमी धागों से बनी राखी बांधने का योग है। अगर आप ऐसा करती हैं तो इससे भाई के रुके हुए कार्यों में गति आएगी। इस बार भाई को दूध से बनी हुई मिठाई स्वयं बनाकर खिलाइए।

मिथुन राशि
अगर आपके भाई की राशि मिथुन है तो हरे रंग के डाेरे से बनी हुई राखी अपने भाई की कलाई पर बांधें। बेसन से बनाई हुई मिठाई भाई को खिलाएं अगर यह मिठाई आप खुद बना सकते हैं तो बहुत अच्छा है। ऐसा करने से भाई के परिवार में सुख शांति का आगमन होगा।


कर्क राशि
अगर आपके भाई की राशि कर्क है तो इस रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर पीले रंग की डोरी से बनी राखी बांधने का याेग है। भाई को अपने हाथों से रबड़ी खिलाएं। ऐसा करने से भाई का भाग्य उदय होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।


सिंह राशि
अगर आपके भाई की राशि सिंह है तो भाई को पचरंगी राखी इस रक्षाबंझन पर बांधिए। अगर राखी में 5 रंग ना हो तो डाेरे में पांच रंग भी चुने जा सकते हैं। भाई को इस बार काेई भी रसदार मिठाई खिलाइएं। ऐसा करने से भाई के व्यक्तित्व में बड़े बदलाव आपको देखने को मिलेंगे।


कन्या राशि
अगर आपकी भाई की राशि कन्या है तो भाई को प्रथम भगवान लंबोदर के प्रतीक वाली राखी बांधनी है। राखी बांधते समय गणेश जी का ध्यान कीजिएगा और भाई को मोतीचूर के लड्डू खिलाएगा। ऐसा करने से आपके भाई के जीवन में खुशियां आएंगी।


तुला राशि
अगर आपके भाई की राशि तुला है तो इस रक्षाबंधन पर हल्के पीले डोरे से बनी हुई राखी भाई की कलाई पर बांधनी है। खुद से बनाई गई कोई भी मिठाई भाई को खिलानी है। ऐसा करने से भाई के लिए प्रमोशन के रास्ते खुलेंगे।


वृश्चिक राशि
अगर आपके भाई की राशि वृश्चिक है, तो इस बार का रक्षाबंधन आपके भाई के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। भाई को गुलाबी डोरी से बनी राखी इस बार बांधनी है। गुड़ से बनी हुई मिठाई खिलानी है। ऐसा करने से भाई का भाग्य उदय होगा।

धनु राशि
अगर आपके भाई की राशि धनु है तो भाई को सफेद धागे या हल्के पीले धागे से बनी राखी बांधनी है। राखी बांधते समय श्री गणेश का ध्यान करना है और रसदार मिठाई भाई को खिलानी है। ऐसा करने से भाई के परिवार में सुख शांति का आगमन होगा।


मकर राशि
अगर आपके भाई की राशि मकर है तो भाई को अपने हाथों से बनी खीर खिलाएं और रंगीन धागों से बनी राखी बांधे। इससे उनके जीवन में खुशियों का आगमन होगा।

कुंभ राशि
अगर आपके भाई की राशि कुंभ है तो इस रक्षाबंधन पर भाई की कलाई पर नीले रंग से बनी राखी बांधें और सफेद रंग की मिठाई भाई को खिलाएं। एेसा करने से भाई के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।


मीन राशि
अगर आपके भाई की राशि मीन है तो भाई को मिल्क केक इस बार खिलाएगा और हल्के पीले या स्काई ब्लू कलर से सजी हुई राखी बांध देगा इससे भाई का व्यक्तित्व का विकास होगा