13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज इन राशियाें के लाेगाें के लिए है निवेश का सुनहरा माैका, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

मंगलवार आज मेष राशि वालाें काे शत्रु से रहना हाेगा सावधान, जानिए कैसा रहने वाला है आपका दिन बता रहें प्राेफेसर स्वामी राघवेंद्र (ज्याेतिषाचार्य)

3 min read
Google source verification
saharanpur news

rashifal

मेष राशि का राशिफल

आपके शत्रु प्रबल रूप से आपके अहित के लिए प्रयास करेंगे इसीलिए सतर्क रहना जरूरी है । किसी को किसी भी प्रकार अपनी चालाकी से हानि पहुंचाने की कोशिश ना करें । अपने मन के भावों पर नियंत्रण रखें अन्यथा सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है । किसी भी प्रकार की पार्टनरशिप में हाथ आजमाना नुकसानदेह रहेगा।

वृष राशि का राशिफल

कार्यालय में आज अपने अधीनस्थों के ऊपर जरूरत से ज्यादा दबाव ना बनाएं अन्यथा विद्रोहों का सामना करना पड़ सकता है । गर्भवती महिलाओं के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने का दिन है । आपका आकर्षक व्यक्तित्व दूसरों को अपनी ओर आकर्षित करेगा । अपने जीवनसाथी को पर्याप्त समय दें अन्यथा नाराजगी बढ़ने से पारिवारिक तनाव और बढ़ सकता है


मिथुन राशि का राशिफल

संतान की सेहत का ध्यान रखें । अपने किसी भी प्रकार के निवेश को किसी के सामने प्रस्तुत ना करें। भाग्य पर भरोसा करने से बहुत से अवसरों को आज आप खो देंगे जीवन की परेशानियों का डटकर सामना करने की अक्षमता आज आपको खास पहचान दिलाएगी । अपनी सेहत को लेकर भी सजग रहें

कर्क राशि का राशिफल

अपने जीवन में अर्थ की प्रधानता को दरकिनार करते हुए पारिवारिक प्रेम को प्राथमिकता दें । यदि किसी भी प्रकार का तनाव होगा तो परिवार के सदस्य ही आपके साथ आज खड़े होंगे । दूसरों के लिए सहयोगी बने उनके साथ विनम्र व्यवहार करें। आज का दिन आपके वैवाहिक जीवन के लिए बहुत ही विशेष रहेगा।

सिंह राशि का राशिफल

आज आप अपने अंदर एक नई ऊर्जा को महसूस करेंगे जिसे आप रचनात्मक कार्यों में लगा कर कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त कर सकते हैं। आज आर्थिक परेशानियों का भी दिन है इसलिए जरूरत से ज्यादा खर्च करने से परहेज करें । यदि किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए यात्रा पर जा रहे हैं तो अपने जरूरी कागजात को घर पर भूल सकते हैं इसलिए सतर्क रहें।

कन्या राशि का राशिफल

आज निवेश के लिए बहुत अच्छा दिन है । यात्रा करना निश्चित रूप से फायदेमंद साबित होगा। रात्रि के समय यात्रा करने से बचें विशेषतः वाहन तो बिल्कुल भी ना चलाएं ।आपके सहकर्मी आप की कार्यप्रणाली से नाखुश हो सकते हैं ।आज का दिन आपकी शादीशुदा जिंदगी के लिए बहुत ज्यादा तनावग्रस्त हो सकता है इसे लिए किसी भी वाद विवाद से बचें

तुला राशि का राशिफल

आज के दिन अनावश्यक खर्चों को टालने से मानसिक शांति बनी रहेगी । अपने चारों और जो चापलूसों की फौज है उस से बचें क्योंकि वह आपकी प्रगति को बाधित कर रही है । अपने किसी भी मित्र वह संबंधी को उसकी निजी समस्या के समाधान के लिए मशवरा देंगे तो मान मिलेगा। जीवनसाथी के साथ टकराव का दिन है।

वृश्चिक राशि का राशिफल

यदि निवेश करना ही चाह रहे हैं तो म्यूचुअल फंड में फायदा हो सकता है ।अपने किसी प्रिय मित्र को परेशानी में देखकर आप असहज महसूस करेंगे । प्रतिष्ठित लोगों से आज आपका मेलजोल बढ़ेगा। जीवनसाथी के साथ प्रेम में बढ़ोतरी होगी

मकर राशि का राशिफल

आज अप्रत्याशित रूप से आपको सत्संग का मौका मिलेगा एवं संत पुरुष का आशीर्वाद आपके मन को शांति देगा । किसी भी प्रकार के अनावश्यक खर्च से बचें। आज का मौसम आपका प्रेम करने के ढंग में नया जोश लाएगा

धनु राशि का राशिफल

आज आपको सेहत के प्रति संजीदा रहना पड़ेगा अन्यथा कमर या गर्दन का दर्द लगातार परेशान कर सकता है। किसी भी प्रकार के आर्थिक लेन-देन से बचें अन्यथा पैसा फंसने की संभावना है । यात्रा करना लाभदायक साबित होगा। जीवनसाथी के साथ आज एक अच्छा दिन बीतेगा

कुंभ राशि का राशिफल

अपने मन के जज्बातों को दबाने से कुछ भी हासिल नहीं होगा इसीलिए अपने जीवनसाथी के साथ साझा करने से हल्कापन महसूस करेंगे । पार्टनरशिप में किसी नई योजना को शुरू करने के लिए आज का दिन अच्छा है। आपको कहीं दूर से कोई अच्छी खबर भी सुनने को आज मिल सकती है ।अपने जीवनसाथी को निराश ना करें उनकी सहूलियत का ध्यान रखने से परिवार में प्रेम बढ़ेगा

मीन राशि का राशिफल

अपने व्यवहार में स्थाई रूप से सुधार लाएं वरना कार्य क्षेत्र में व परिवार में मनमुटाव बढ़ता ही रहेगा। अपना समय सामाजिक लोगों के साथ लगाने से आज आप अपने मूड में परिवर्तन देखेंगे । कार्य क्षेत्र में धैर्य से काम लें। अनावश्यक रुप से पैसा अपने मनोरंजन पर खर्च ना करें