Corona के नए वेरिएंट BF-7 से फाइट के लिए ऐसे हो रही रिहर्सल, देखें वीडियो
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देशों में मंगलवार को सहारनपुर में Corona के नए वेरियंट BF-7 से निपटने को मॉकड्रिल कराया गया। इस तरह स्वास्थ्य विभाग ने व्यवस्थाओं को परखा। सीएमएस रतनपाल सुमन ने बताया कि सहारनपुर में सभी तैयारियां पूर्ण हैं। ऑक्सीजन प्लांट पूरी तरीके से कार्य कर रहे हैं। तैयारियों को परखा गया तो मॉक ड्रिल में हमारा समय एक मिनट का रहा है। यह अच्छे संकेत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि, जनता से मास्क का प्रयोग करने की अपील की गई है। भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने से बचने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने की सलाह दी गई है।