
कैराना उपचुनाव: सहारनपुर पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी, भाजपा पर बोला बड़ा हमला
शिवमणी त्यागी@पत्रिका
सहारनपुर। कैराना उपचुनाव को लेकर सहारनपुर पहुंचे जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों के मुद्दे पर चुनाव लड़े। किसानों के गन्ने का भुगतान क्यों नहीं किया गया। सरकार इसका जवाब दे। उन्होंने यह भी कहा कि हम किसानों के मुद्दे पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। हम शांतिपूर्वक चुनाव लड़ना चाहते हैं। कहा कि सरकार के नुमाइंदे आज कैराना उपचुनाव में वोट मांग रहे हैं। पहले वह किसानों को उनके घर जाकर बताएं कि किसानों के लिए क्या काम किया है।
पाकिस्तान का मुद्दा उठाते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि जब पाकिस्तान से भारत के रिश्ते ठीक नहीं हैं तो सरकार पाकिस्तान से चीनी क्यों खरीद रही है। सरकार को पहले से पता था कि हमारे यहां कितना उत्पादन हो रहा है और कितनी चीनी हमारे यहां उत्पादित होगी बावजूद इसके सरकार ने पाकिस्तान से चीनी क्यों खरीदी इसका जवाब भी सरकार दे। महागठबंधन की रणनीति को लेकर जयंत चौधरी ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों से जाकर संपर्क कर रहे हैं।
बोले कि सभी दल एक साथ भाजपा के खिलाफ नहीं हुए हैं बीजेपी से कोई मतलब नहीं है देश के किसानों के लिए देश के दलितों के लिए और देश के किसानों के लिए हम लोग इकट्ठा हुए हैं। 2019 में भाजपा को रोकने के लिए महागठबंधन की क्या रणनीति रहेगी इस सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी का विजय रथ तो रुका हुआ ही है। जानबूझकर उसको धकेला जा रहा है कर्नाटक में लोकतंत्र की हत्या की गई है। सरसावा थाना क्षेत्र के ही एक गांव में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी पर जयंत चौधरी ने कहा कि मैं कभी भी चुनाव बहिष्कार में विश्वास नहीं रखता। लोकतंत्र में मतदान जरूर करना चाहिए। बोले कि अगर गांव वाले नाराज हैं तो उन्हें वोट करके अपनी नाराजगी जाहिर करनी चाहिए। इस तरह से चुनाव का बहिष्कार करके कोई लाभ नहीं होने वाला है मतदान सभी को करना चाहिए। अगर नाराज हैं तो अपनी नाराजगी व्यक्त करें लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम चुनाव का बहिष्कार कर दें।
यह भी पढ़ें-चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए रजनीकांत , चारों तरफ मची हलचल
इमरान मसूद दिल से हमारे साथ
इमरान मसूद चुनाव में और चुनाव प्रचार में दिखाई नहीं दे रहे इस से आप क्या समझते हैं ? इस सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा कि इमरान मसूद गठबंधन के साथ हैं। वह चौधरी साहब से कभी अलग नहीं हो सकते इमरान मसूद दिल से हमारे साथ हैं और उन्होंने बयान भी दिया है कि हम गठबंधन के साथ हैं।
यह भी देखें-पिज्जा, बर्गर को टक्कर दे रहे 28 प्रकार के समोसे
मैं टिकट लेने नहीं गया था गठजोड़ को पक्का करने गया था
आप भी गठबंधन से चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन अब तबस्सुम हसन को चुनाव मैदान में उतारा गया है ? इस सवाल पर जयंत चौधरी ने कहा है कि मैं टिकट लेने नहीं गया था मैं तो गठजोड़ को मजबूत करने के लिए गया था। मैं जिस काम के लिए गया था वह करके आया हूं। गठजोड़ को पक्का करके आया हूं। जब दो लोग मिलते हैं तो उनके विचारों में मेल होना चाहिए। आपस में दिलों में मेल होना चाहिए।
Published on:
18 May 2018 08:13 pm
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
