
accident
सहारनपुर। बुधवार शाम शारदा नगर पुल के पास 17 वर्षीय एक युवक को रोडवेज बस ने कुचल दिया आनन-फानन में इसे जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन भर्ती होने के कुछ ही देर बाद युवक की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए क्षेत्रीय लोगों ने शारदा नगर रोड पर जाम लगा दिया और नारेबाजी करने लगे। बाद में पहुंचे एसपी सिटी सिटी और मजिस्ट्रेट ने किसी तरह गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। इस तरह करीब 40 मिनट तक शारदा नगर में जाम लगा रहा।
घटना बुधवार देर शाम की है। 17 वर्षीय अतुल पुत्र स्वर्गीय गोवर्धन दास शारदा नगर रोड पर जा रहा था। इसे शामली डिपो की बस ने अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल अतुल को आनन-फानन में सहारनपुर जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन इसकी हालत बेहद नाजुक थी। भर्ती होने के कुछ ही देर बाद इसने दम ताेड़ दिया। जब मौत की खबर पहुंची तो क्षेत्रीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने जाम लगा दिया। सहारनपुर एसएसपी दिनेश कुमार पी का कहना है कि रोडवेज बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। जाम की सूचना पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा और एसपी सिटी विनीत भटनागर ने किसी तरह गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया प्रशासन ने परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है।
Published on:
31 Jul 2019 11:00 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
