26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहारनपुर में चौकीदार को बंधक बनाकर हौजरी फैट्री में डकैती

पानी पीने के बहाने फैक्ट्री में घुसे और फिर जिस चाैकीदार ने पानी पिलाया उसी काे बंधक बनाकर डाली डकैती

2 min read
Google source verification
aharanpur.jpg

saharanpur

सहारनपुर ( saharanpur news) आधी रात काे पुलिस चौकी के पास चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने हौजरी फेक्ट्री में लूटपाट की और करीब ढाई लाख रुपये का माल टैंपो में लादकर ले गए। बदमाश जाते हुए फैक्ट्री में लगा डीवीआर भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर छानबीन की लेकिन माैके से लुटेरों का काेई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लग सका है।

यह भी पढ़ें: शामली में सिपाही की पत्नी से सरेआम लूट, सोने की चेन झपटकर बाइक सवार फरार

( up crime news) वारदात थाना जनकपुरी क्षेत्र में हुई। मोहल्ला प्रकाशपुरम कॉलोनी के रहने वाले सुमित रामपाल की पुलिस चौकी राकेश केमिकल के निकट एसए टेक्सटाइल के नाम से फैक्ट्री है। यहां पर गारमेंट तैयार होते हैं। शुक्रवार रात फैक्टरी पर चौकीदार जाहिद मौजूद था। जाहिद के मुताबिक रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जब वह बाहर बैठा था तो एक व्यक्ति पानी पीने के बहाने उसके पास आया।

यह भी पढ़ें: शनिवार-रविवार में शराब की दुकान खोलने पर महिलाओं ने कही ऐसी बात, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर

जाहिद ने जैसे ही अंदर जाकर पानी की मोटर ऑन की तो उसके पीछे-पीछे तीन लोग और आ गए और उसके गले पर चाकू रख दिया। रस्सी से बांधकर फैक्ट्री में ही बैठा दिया। करीब दो-ढाई घंटा रुक कर वहां पर तैयार माल करीब ढाई लाख रुपए का बांध लिया। बताया कि जाते हुए बदमाश ऑफिस का शीशा तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए।

यह भी पढ़ें: Accident होने के बाद Depression में रहने लगा था युवक, अचानक हुआ कुछ ऐसा कि हो गई मौत

चौकीदार के सूचना देने पर तुरंत फैक्ट्री स्वामी सुमित अपने बड़े भाई के साथ पहुंच गए पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ( Saharanpur Police)
का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है कुछ अहम सुराग मौके से मिले हैं जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।