
saharanpur
सहारनपुर ( saharanpur news) आधी रात काे पुलिस चौकी के पास चौकीदार को बंधक बनाकर बदमाशों ने हौजरी फेक्ट्री में लूटपाट की और करीब ढाई लाख रुपये का माल टैंपो में लादकर ले गए। बदमाश जाते हुए फैक्ट्री में लगा डीवीआर भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने माैके पर पहुंचकर छानबीन की लेकिन माैके से लुटेरों का काेई महत्वपूर्ण सुराग हाथ नहीं लग सका है।
( up crime news) वारदात थाना जनकपुरी क्षेत्र में हुई। मोहल्ला प्रकाशपुरम कॉलोनी के रहने वाले सुमित रामपाल की पुलिस चौकी राकेश केमिकल के निकट एसए टेक्सटाइल के नाम से फैक्ट्री है। यहां पर गारमेंट तैयार होते हैं। शुक्रवार रात फैक्टरी पर चौकीदार जाहिद मौजूद था। जाहिद के मुताबिक रात करीब साढ़े ग्यारह बजे जब वह बाहर बैठा था तो एक व्यक्ति पानी पीने के बहाने उसके पास आया।
जाहिद ने जैसे ही अंदर जाकर पानी की मोटर ऑन की तो उसके पीछे-पीछे तीन लोग और आ गए और उसके गले पर चाकू रख दिया। रस्सी से बांधकर फैक्ट्री में ही बैठा दिया। करीब दो-ढाई घंटा रुक कर वहां पर तैयार माल करीब ढाई लाख रुपए का बांध लिया। बताया कि जाते हुए बदमाश ऑफिस का शीशा तोड़कर सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए।
चौकीदार के सूचना देने पर तुरंत फैक्ट्री स्वामी सुमित अपने बड़े भाई के साथ पहुंच गए पुलिस को भी सूचना दी गई। पुलिस ( Saharanpur Police)
का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है कुछ अहम सुराग मौके से मिले हैं जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।
Updated on:
25 Jul 2020 08:41 pm
Published on:
25 Jul 2020 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
