29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शादी में खर्च हुए 200 कराेड़ः सफेद घाेड़े पर सवार हाेकर आया दूल्हा ताे दुल्हन ने पहनी ये वाली ड्रेस, देखें फाेटाे

- सहारनपुर के रहने वाले गुप्ता परिवार ने शादी में खर्च किए 200 कराेड़ - दिल्ली के हीरा व्यापारी की बेटी कृतिका बनी गुप्ता परिवार की बहू - अब 22 जून काे दुबई के बड़े व्यापारी की बेटी बनेगी गुप्ता परिवार की बहू - कैटरीना कैफ के पहुंचने से और बढ़ी शादी समाराेह की रंगत - दुल्हन की छाेटी बहन ने कही ऐसी बात कि भर आई सभी की आंखे

3 min read
Google source verification
Royal wedding

कृतिका और सूर्यकांत

देवभूमि उत्तराखंड के शहर औली की खूबसूरत वादियों में गुरुवार को एनआरआई अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत और दिल्ली के हीरा व्यापारी की बेटी कृतिका शादी सम्पन्न हुई। वैदिक मंत्र उपचार के बाद वर-वधू ने संताें से आशीर्वाद लिया और फिर जोशीमठ तहसील पहुंचकर अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराया।

दोपहर 1:30 बजे हुई रश्म
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य पंडित गौरव शास्त्री और प्रभाकर समेत 101 ब्राह्मणों ने फेरे कराये। वैदिक मंत्र उपचार के बाद परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि सरस्वती और पतंजलि योगपीठ के महामंत्री बालकृष्ण ने वर वधू को आशीर्वाद दिया। आशीर्वाद के रूप में दूल्हा दुल्हन को एक औषधीय पौधा और रुद्राक्ष की सुंदर माला भेंट की गई।

दुल्हन ने पहना गुलाबी रंग का कढ़ा हुआ लहंगा तो सूर्यकांत ने शेरवानी
दिल्ली के मशहूर हीरा व्यापारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका दुल्हन के जोड़े में गुलाबी रंग का लहंगा पहनकर मंडप में पहंची। कृतिका के लहंगे पर सिल्वर और गोल्डन कढ़ाई थी। यह काेई सामान्य लहंगा नहीं था। बताया जाता है कि शाईनिंग के लिए लहंगे पर हीरे भी लगाए गए थे। कृतिका दुल्हन के इस जोड़े ने बेहद सुंदर लग रही थी। सूर्यकांत भी सपनों के राजकुमार की तरह सफेद घोड़े पर बैठकर मंडप पहुंचे। शादी सामराेह में माैजूद लाेगाें के अनुसार उस समय उन्हाेंने सफेद रंग का सूट पहना हुआ था बाद में मंडप में उन्हाेंने फिरोजी और गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी। शादी समारोह में आए मेहमान दूल्हा दुल्हन के ड्रेस पर चर्चा करते हुए भी देखे गए।

दुल्हन की छोटी बहन बाेली ताे भर आए सबकी आंखों में आंसू
शादी समारोह में जब दुल्हन कृतिका की विदाई हुई तो इस मौके पर कृतिका की छोटी बहन अनन्या ने खुद की लिखी हुई एक कविता पढ़ी। यह कविता इतनी मार्मिक थी कि इसे सुनकर अनन्या के पिता की आंखें भर आई। यह देख परिवार के अन्य सदस्याें की आंखे भी भर आई। कुछ पल के लिए माहौल इमोशनल हो गया

सजावट के लिए अलग-अलग देशों से मंगाए गए फूल
शाही शादी हाे और इंतजाम शाही ना हाे ऐसा भला कैसे हाे सकता है। एक अनुमान के अनुसार इस शाही शादी में करीब 4 करोड़ से अधिक खर्च केवल फूलों की साज-सज्जा पर किया गया। कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने और मंडप काे सजाने के लिए दुनिया भर के अलग-अलग देशों से फूल मंगाए गए थे।

कैटरीना कैफ और अन्य स्टारों ने बढ़ाई रौनक
पिछले एक माह से औली में इस शाही शादी की तैयारियां चल रही थी गुरुवार को शादी समारोह में पहुंची लाखों दिलों की धड़कन कैटरीना कैफ ने शादी समारोह की रौनक और बढ़ा दी। आसपास के गांव और कस्बों के लोग भी शादी समारोह को देखने के लिए होली पहुंचे लेकिन पुलिस की ओर से कड़े इंतजाम किए गए और करीब 1 किलोमीटर पहले ही सभी वाहनों को रोक दिया गया। इस वजह से शादी में आने वाले मेहमानों को भी थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी।

अब 22 को होगी अतुल गुप्ता के बेटे की शादी
20 जून को अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी दिल्ली के हीरा व्यापारी की बेटी कृतिका के साथ संपन्न हुई। अब 22 जून को अतुल गुप्ता के बेटे शशांक गुप्ता की शादी दुबई के बड़े उद्योगपति विशाल जलान की बेटी शिवांगी के साथ होगी 23 जून को गुप्ता परिवार दोनों बहुओं को साथ लेकर भगवान बद्रीनाथ के दर्शन को जाएंगे।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..