सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में शहीद के गांव का हाल बेहाल है। अम्बेहटा गांव से भगनवानपुर जाने वाले इस रास्ते पर पिछले कई दिनाें से पानी भरा हुआ है। जब काेई कार्रवाई नहीं हुई ताे ग्रामीणाें ने गांव जाने वाले रास्ते का वीडियाे बनाकर उसे Social Media पर Viral कर दिया है। आप भी देखिए वायरल वीडियाे।