चेकिंग कर रही पुलिस पर 25 हजार के इनामी ने झोंका फायर, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
सहारनपुर में चेकिंग कर रही पुलिस पर 25 हजार के इनामी बदमाश ने फायर झाेंक दिया। इसके बाद पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई। इस तरह मुठभेड़ में के दाैरान पैर में गाेली लगने से 25 हजारी अंकुर पुत्र माेहर सिंह निवासी अन्नतमऊ थाना नानाैता घायल हाे गया। इसे हिरासत में लेकर पुलिस अस्पताल पहुंची जबकि इसका साथी फरार हाे गया।