
DM Saharanpur
सहारनपुर। 25 दिसंबर यानी शनिवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सहारनपुर के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान बेहतर चुनाव प्रबंधन के लिए दिया जा रहा है।
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना की ओर से जारी एक पत्र में यह पुष्टि हुई है। इस पत्र के मुताबिक अब सहारनपुर के जिलाधिकारी आलोक कुमार को राज्य स्तरीय प्रोग्राम में यह सम्मान दिया जाएगा। 25 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्य स्तरीय प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। 25 दिसंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा और इसी अवसर पर सहारनपुर के जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय को यह सम्मान दिया जाएगा।
सहारनपुर में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव संपन्न हुए थे और फिर गंगोह उपचुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में संपन्न हुआ । इन दोनों चुनाव में किसी भी तरह की कोई हिंसा नहीं हुई और चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। जिला अधिकारी के इसी प्रबंधन को देखते हुए अब निर्वाचन आयोग ने उन्हें बेस्ट चुनाव प्रबंधन अवार्ड 2020 के लिए चुना है।
Updated on:
24 Jan 2020 03:56 pm
Published on:
24 Jan 2020 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
