27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Once Upon A Time: भारत पाकिस्तान युद्ध के दाैरान सहारनपुर ने राष्ट्रीय बचत काेष में जमा कराए थे 106 लाख रुपये

Highlights 1971 के युद्ध के बाद राष्ट्रीय बचत काेष में जमा कराई थी राशि सहारनपुर ने लक्ष्य से अधिक 116 प्रतिशत धनराशि कराई थी जमा आज भी सहारनपुर जिलाधिकारी कार्यालय में रखा है वह तमगा

less than 1 minute read
Google source verification
indiapakistan.jpg

india pakistan

सहारनपुर। 1971 में जब भारत पाकिस्तान युद्ध हुआ ( 1971 India Pakistan war ) ताे इस युद्ध के बाद भारत काे आर्थिक साधन बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता पड़ी। उस दाैरान सरकार की ओर से राष्ट्रीय बचत याेजना के तहत धन मांगा गया था।

पत्रिका के विशेष कार्यक्रम में आज हम आपकाे बता रहे हैं कि उस समय सहारनपुर की जनता ने दिल खाेलकर पैसा राष्ट्रीय बचत याेजना में जमा कराया था और राष्ट्रीय बचत याेजना के पत्र खरीदे थे। काष्ठ नगरी सहारनपुर के लाेगाें के लिए गर्व की बात है कि उस समय यहां के लाेगाें ने 106 लाख से अधिक रकम राष्ट्रीय बचत योजना के तहत सरकार के काेष में जमा कराई थी। सहारनपुर काे 106 लाख रुपये का टारगेट दिया गया था लेकिन सहारनपुर ने लक्ष्य से अधिक 116 प्रतिशत धनराशि उस समय जमा कराई थी।

india pakistan war list India Pakistan war india pakistan war list

1971 में यह धनराशि बहुत अधिक थी। इसी काे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सहारनपुर काे एक पीतल का प्रमाण पत्र ( तमगा) दिया था। यह तमगा आज भी सहारनपुर जिलाधिकारी के कार्यालय में रखा हुआ है और कार्यालय की शाेभा बढ़ा रहा है।

यह भी पढ़ें: Once Upon A Time: सहारनपुर में होती थी ट्रेन के भाप वाले इंजन की मरम्मत, आज भी हैं एक्सपर्ट