26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की खबर: रविवार आज वरिष्ठ डॉक्टर बताएंगे दिल काे सर्दी से बचाने के उपाय आैर निशुल्क हाेंगे चेकअप, देंखे वीडियाे

रविवार आज 23 दिसंबर काे सहारनपुर के आईएमए हॉल में हाेगी कार्यशाला पहुंचेंगे कई वरिष्ठ डॉक्टर

less than 1 minute read
Google source verification
saharanpur news

doctor

''बढ़ती सर्दी में कैसे रखे ब्लड प्रेशर आैर हार्ट का ख्याल'' इसी विषय पर रविवार आज सहारनपुर के आईएमए हॉल में सुबह 9 बजे से एक कार्यशाला का आयाेजन हाे जा रहा है। यदि आप भी अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है आैर स्वस्थ रहना चाहते हैं ताे इस कार्यशाला में आप भी हिस्सा ले सकते हैं। यहां शहर के कई वरिष्ठ डॉक्टकर अपने अनुभव साझा करेंगे आैर कार्यशाला में पहुंचने वाले लाेग भी अपने सवाल कर सकेंगे। खास बात यह है कि यहां कई तरह के टेस्ट भी हाेंगे जाे बिल्कुल निशुल्क हैं आैर इस कार्यशाला में शामिल हाेने का भी शुल्क नहीं है। यह कार्यशाला दाेपहर एक बजे तक चलेगी।

सर्दी में बढ़ जाती है अटैक की घटनाएँ

दरअसल सर्दी में हार्ट अटैक के मामले बढ़ जाते हैं आैर 20 दिसंबर से सर्दी का चिल्ला भी शुरु हाे गया है। इसी काे देखते हुए आईएमए की आेर से इस स्वास्थ्य जागरूक मेले के आयाेजन आईएमए हॉल में निशुल्क किया जा रहा है।